हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में मौसम ने फिर बदली करवट, बारिश और बर्फबारी का दौर जारी - बारिश और बर्फबारी का दौर जारी

मनाली सहित घाटी के पर्यटन स्थलों में बर्फबारी का दौर जारी है. कुल्लू पुलिस ने भी सर्व साधारण को सूचित किया है कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए ऊंचाई वाले इलाकों में जाने से परहेज करें.

rain and snowfall starts in kullu
कुल्लू में मौसम ने फिर बदली करवट

By

Published : Jan 13, 2020, 3:55 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में बीते दिन धूप खिलने के बाद मौसम ने फिर से करवट बदल ली है. मनाली सहित घाटी के पर्यटन स्थलों में बर्फबारी का दौर जारी है. मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर कुल्‍लू पुलिस ने पर्यटकों समेत स्‍थानीय लोगों को ऊंचाई वाले इलाकों में न जाने की अपील की है.

कुल्लू पुलिस ने भी सर्व साधारण को सूचित किया है कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए ऊंचाई वाले इलाकों में जाने से परहेज करें. प्रशासन ने स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को भी इन इलाकों में नहीं जाने की अपील की है.

जानकारी के अनुसार पर्यटन स्थल सोलंगनाला, फातरु, अंजनी महादेव व कोठी में बर्फबारी का दौर जारी है. बर्फबारी की वजह से कोठी व सोलंगनाला के ग्रामीणों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बर्फबारी की वजह से सैलानियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

परेशानियों के बाद भी सैलानियों का मनाली आना-जाना लगातार जारी है. बर्फबारी की वजह से बंजार घाटी में वाहनों की आवाजाही ठप है. कोठी गांव की सड़क पर भी पिछले एक हफ्ते से वाहनों की आवाजाही बंद पड़ी है.

वीडियो

ये भी पढ़ें: बर्फबारी की चेतवानी के बाद CM ने उपायुक्तों को दिए निर्देश, कहा- पर्यटकों को ऊपरी क्षेत्रों में न जाने दें

ABOUT THE AUTHOR

...view details