हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रोहतांग सहित लाहौल की पहाड़ियों में फिर बर्फबारी , गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हुए लोग - कुल्लू

पर्यटन नगरी मनाली के प्रसिद्ध रोहतांग दर्रे सहित पूरी घाटी में एक बार फिर से तेज बारिश के साथ ताजा हिमपात का दौर शुरू हो गया है.

कुल्लू में बारिश का दौर जारी.

By

Published : May 24, 2019, 1:57 PM IST

Updated : May 24, 2019, 2:03 PM IST

कुल्लू: जिला की पर्यटन नगरी मनाली के प्रसिद्ध रोहतांग दर्रे सहित पूरी घाटी में एक बार फिर से तेज बारिश के साथ ताजा हिमपात का दौर शुरू हो गया है. बारिश और हिमपात होने से छोटे वाहनों की आवाजाही में परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़ें:11वें दिन मलबे से मिला JCB ऑपरेटर का शव, चंबा-खज्जियार मार्ग पर हुआ था लैंडस्लाइड
बता दें कि लंबे समय के बाद ऐसा हुआ है कि मई में रोहतांग दर्रा, बारालाचा दर्रा में बर्फबारी हो रही है. इसके अलवा मढ़ी व रोहतांग सहित ऊंची चोटियों में ताजा हिमपात से मनाली में ठंड बढ़ गई है, जिससे लोग शाम के समय एक बार फिर से गर्म कपड़े पहनने लगे हैं.

मौसम की जानकारी देते मौसम विभाग निदेशक.

शुक्रवार को रोहतांग दर्रे सहित धुंधी की पहाड़ी, मकरवेद, शिकरवेद की पहाड़ियों सहित अन्य ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ है. वहीं दूसरी तरफ लाहौल घाटी की ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है.

ये भी पढ़ें:फिर कड़े तेवर दिखाएगा मौसम, 26 तक बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मई में हो रही बारिश से घाटी में ठंड बढ़ गई है, जिससे उन्हें गर्म कपड़े पहनने पढ़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि ऐसा दशकों बाद हुआ है कि जेठ में आसमान से बारिश और बर्फबारी हो रही है, जिससे मई में जनवरी जैसा मौसम महसूस हो रहा है.

Last Updated : May 24, 2019, 2:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details