हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, 45 बस रूट प्रभावित - कुल्लू में बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें

जिला कुल्लू के आउटर सिराज को जोड़ने वाला नेशनल हाइवे औट लुहरी सैंज मार्ग पिछले माह से बंद पड़ा हुआ है. विभाग के मुताबिक इस मार्ग को खुलने में कम से कम दो महीने का समय लग सकता है.

rain and snowfall in kullu
कुल्लू में बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें

By

Published : Jan 22, 2020, 11:08 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में बीते दिन से जारी बारिश व बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. बारिश और बर्फबारी की वजह से जिला में 45 बस रूट बाधित है. मंगलवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम की 10 बसें ब्यासर, सारी, कालंग, भलुग, आदि मार्गों पर फंस गई. काफी मशक्कत के बाद बस को निकाला गया. ब्यासर में एक बस के अभी भी फंसे होने की खबर है. बर्फबारी से यातायात, बिजली व पानी की आपूर्ति ठप है.

जिला कुल्लू के आउटर सिराज को जोड़ने वाला नेशनल हाइवे औट लुहरी सैंज मार्ग पिछले माह से बंद पड़ा हुआ है. विभाग के मुताबिक इस मार्ग को खुलने में कम से कम दो महीने का समय लग सकता है. अड्डा प्रभारी कुल्लू टेक चंद ने बताया कि जिला कुल्लू में सुबह 10 बसें फंसी थी, जिन्हें दोपहर बाद निकाला गया है.

पर्यटन नगरी मनाली में भी पांच इंच हिमपात हुआ है. पर्यटन स्थल सोलंगनाला, फातरु, अंजनी महादेव व कोठी में एक फीट व रोहतांग दर्रे में अब तक दो फीट बर्फबारी हुई है. रोहतांग, राहनीनाला, मढी, ब्यासनाला, राहलाफाल, गुलाबा, धूंधी में हिमपात हो रहा है. स्थिति यह है कि बर्फबारी की वजह से मनाली में बस सेवा बंद हो गई है. मनाली से घरों को लौटने वाले पर्यटकों की दिक्कतें बढ़ गई हैं. पतलीकूहल से मनाली के लिए बसें नहीं आ रही है.

वीडियो

रोहतांग के उस पार पहले से ही प्रभावित चल रहे जनजीवन के बीच लाहुल घाटी में एक बार फिर शुरू हुई बर्फबारी ने लोगों की दिक्कतों को बढ़ा दिया है. कोकसर, सिसु, गोंदला, दालंग, दारचा, योचे, छिका, रारिक, नेनगाहर सहित पटन घाटी, चंद्रा घाटी, गाहर घाटी में बर्फबारी हो रही है. केलंग के एसडीएम अमर नेगी ने बताया कि प्रशासन सतर्क है तथा हालात पर नजर रखे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में बर्फबारी के बाद मौसम साफ, चांदी से चमकने लगे पहाड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details