हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Lakhimpur Kheri Violence: कुल्लू में किसान सभा का प्रदर्शन, कड़ी कार्रवाई की मांग

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में हुई घटना को लेकर हिमाचल किसान सभा के द्वारा इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया गया. किसान सभा के सदस्यों ने सरवरी से लेकर ढालपुर होते हुए एक रैली निकाली और डीसी कुल्लू के कार्यालय के बाहर अपना विरोध जताया.

protest of Kisan Sabha in Kullu against the incident in Lakhimpur Kheri
फोटो.

By

Published : Oct 4, 2021, 2:59 PM IST

कुल्लू:उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना को लेकर कुल्लू में भी किसानों में रोष है. वहीं, किसान सभा के द्वारा भी कुल्लू में इस घटना की निंदा की गई और मांग रखी गई कि आरोपियों पर जल्द से जल्द कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए.

जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में भी हिमाचल किसान सभा के द्वारा इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया गया. किसान सभा के सदस्यों ने सरवरी से लेकर ढालपुर होते हुए एक रैली निकाली और डीसी कुल्लू के कार्यालय के बाहर अपना विरोध जताया.

हिमाचल किसान सभा के पदाधिकारी एवं सीटू के जिला अध्यक्ष सर चंद ठाकुर का कहना है कि बीते दिन जब किसान शांतिपूर्ण तरीके से लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में अपना प्रदर्शन कर रहे थे. तो उसी दौरान भाजपा के मंत्री के बेटे ने किसानों पर आपने गाड़ी चढ़ा दी.

इससे पता चलता है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा राज में किस तरह से गरीब किसानों पर तानाशाही हो रही है और हिमाचल किसान सभा (Himachal Kisan Sabha) इसका विरोध करती है. उन्होंने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से भी मांग रखी गई है कि आरोपी मंत्री के बेटे को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और उस पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए.

वीडियो.

सीटू के जिला अध्यक्ष सर चंद ठाकुर का कहना है कि अंग्रेजों के जमाने में इस तरह की घटनाएं पेश आती थी. लेकिन आज के समाज में इस तरह की घटनाओं का होना काफी निंदनीय है और हिमाचल किसान सभा इसका विरोध करती है. आगामी दिनों में भी हिमाचल किसान सभा के द्वारा इसका विरोध करने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है और हिमाचल प्रदेश में भी जिला स्तर पर जगह-जगह धरना प्रदर्शन किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-हमीरपुर में ऑल इंडिया रिवर राफ्टिंग मैराथन सीरीज का आगाज, देश भर की 28 टीमें ले रहीं हिस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details