कुल्लू: जिला में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न विकासात्मक कार्यों को लेकर आज प्रगति समीक्षा बैठक उपायुक्त आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में कुल्लू स्थित जिला परिषद बैठक कक्ष में आयोजित की गई.
उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू के सभी पांचों विकास खंडों में पांच-पांच पंचायतों का चयन किया गया है और इनमें प्राथमिकता के तौर पर पुस्तकालय स्थापित किए जाएंगे, ताकि पंचायत वासियों विद्यार्थियों को ग्रामीण स्तर पर बैठने की सुविधा के साथ-साथ देश-विदेश से सम्बंधित विभिन्न घटनाओं की जानकारी और अन्य विभिन्न प्रकार की ज्ञानबर्द्धक जानकारियां घर-द्वार के नजदीक हासिल हो सकें.
उन्होंने कहा कि शुरूआत में विकास खंड अनुसार पांच-पांच पंचायतों का चयन किया गया है और बाद में जिला की अन्य पंचायतों में भी इस कार्य का विस्तार किया जाएगा. इसके लिए पंचायतों को पंचायत घर में या पंचायत के भीतर पुस्तकालय के लिए स्थान की उपलब्धदता को सुनिश्चित करना है.
पंचायत घर में पर्याप्त स्थान न होने की दशा में पंचायतें अन्य स्थान पर पंचायत के भीतर भूमि का चयन कर पुस्तकालय भवन के निर्माण के लिए चौदहवें वित्त आयोग के पैसे से निर्माण कार्य कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधी सहयोग कर इस कार्य को बेहतर तरीके से अंजाम देने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं.