हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

KULLU: पांचों विकास खंडों में चयनित 25 पंचायतों में खोले जाएंगे पुस्तकालय - ग्रामीण विकास विभाग कुल्लू

ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न विकासात्मक कार्यों को लेकर आज प्रगति समीक्षा बैठक उपायुक्त आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में कुल्लू स्थित जिला परिषद बैठक कक्ष में आयोजित की गई.

Rural Development Department Kullu, ग्रामीण विकास विभाग कुल्लू
फोटो.

By

Published : Aug 18, 2021, 7:10 PM IST

कुल्लू: जिला में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न विकासात्मक कार्यों को लेकर आज प्रगति समीक्षा बैठक उपायुक्त आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में कुल्लू स्थित जिला परिषद बैठक कक्ष में आयोजित की गई.

उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू के सभी पांचों विकास खंडों में पांच-पांच पंचायतों का चयन किया गया है और इनमें प्राथमिकता के तौर पर पुस्तकालय स्थापित किए जाएंगे, ताकि पंचायत वासियों विद्यार्थियों को ग्रामीण स्तर पर बैठने की सुविधा के साथ-साथ देश-विदेश से सम्बंधित विभिन्न घटनाओं की जानकारी और अन्य विभिन्न प्रकार की ज्ञानबर्द्धक जानकारियां घर-द्वार के नजदीक हासिल हो सकें.

उन्होंने कहा कि शुरूआत में विकास खंड अनुसार पांच-पांच पंचायतों का चयन किया गया है और बाद में जिला की अन्य पंचायतों में भी इस कार्य का विस्तार किया जाएगा. इसके लिए पंचायतों को पंचायत घर में या पंचायत के भीतर पुस्तकालय के लिए स्थान की उपलब्धदता को सुनिश्चित करना है.

पंचायत घर में पर्याप्त स्थान न होने की दशा में पंचायतें अन्य स्थान पर पंचायत के भीतर भूमि का चयन कर पुस्तकालय भवन के निर्माण के लिए चौदहवें वित्त आयोग के पैसे से निर्माण कार्य कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधी सहयोग कर इस कार्य को बेहतर तरीके से अंजाम देने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं.

बैठक में स्वच्छ भारत मिशन तथा मनरेगा के अंतर्गत चल रहे विकासात्मक कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गई तथा अधिकारियों को इसमें तेजी लाकर निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए गए, ताकि लोगों को समय पर बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सकें.

इसके अतिरिक्त पंचवटी योजना के तहत जिला के विभिन्न स्थानों पर चल रहे पार्कों के निर्माण कार्य और वर्ष 2020-21 और इससे पूर्व विभिन्न आवासीय योजनाओं के तहत चल रहे आवास निर्माण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की गई.

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह, परियोजना अधिकारी एवं उपनिदेशक डीआरडीए सुरजीत सिंह ठाकुर, समस्त खंड विकास अधिकारी, सहायक अभियंता तथा विभिन्न पंचायतों के प्रधान भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें-राठौर ने खत्म की हिमाचल कांग्रेस की कलह ! ETV भारत को बताया चुनाव में कौन होगा CM का चेहरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details