कुल्लू: पार्टी के स्थापना दिवस (BJP Establishment Day ) पर जिला मुख्यालय ढालपुर में कार्यक्रम (Program organized in Kullu) का आयोजन किया गया. सुबह के समय पहले सभी भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना (PM Modi Speech On BJP Foundation Day) और उनके दिए गए टिप्स का सभी ने अनुसरण करने की शपथ ली. ढालपुर के प्रदर्शनी मैदान में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कुल्लू सदर के पूर्व विधायक महेश्वर सिंह, प्रदेश भाजपा मीडिया सह प्रभारी अमित सूद और कुल्लू बीजेपी मंडल अध्यक्ष ठाकुर चंद भी विशेष रूप से मौजूद रहे.
पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस (BJP Foundation Day ) की बधाई दी. उन्होंने कहा कि विश्व गुरु बनने का जो सपना भाजपा के शीर्ष नेताओं और मार्गदर्शकों ने देखा था, अब उस लक्ष्य की ओर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पार्टी बढ़ रही है. जिला कुल्लू में भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में आज विकास की नई इबारत लिखी जा रही है. जनता भाजपा के विकास से खुश है क्योंकि भाजपा ने प्रदेश की जनता के हित में काम किए हैं.