कुल्लू: कोरोना काल में सरकार ने निजी स्कूलों को आदेश दिए थे कि किसी भी तरह की फीस या अन्य फंड बच्चों के अभिभावक से नहीं लेंगे, लेकिन निजी स्कूलों ने सरकार के इस आदेश की अवहेलना की है. वहीं, जिन बच्चों के अभिभावक फीस नहीं दे पा रहे हैं, उन बच्चों को ऑनलाइन ग्रुप से हटा दिया गया है. ऐंसे में बच्चों के माता-पिता ने सरकर से निजी स्कूलों पर कार्रवाई करने की मांग उठाई है.
बता दें कि निजी स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वसूली के मामले में बुधवार को अभिभावकों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन भी किया था. साथ ही सरकार से फीस ना लेने के आदेश देने की मांग उठाई थी और स्कूल पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही थी. वहीं, कई स्कूल ऐसे हैं, जिन्होंने ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर फीस तो वसूली ही है और अब साल के आखिरी महीने में भी एनुअल फीस वसूल रहे हैं.
अभिभावकों ने की शिकायत