मनाली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल रोहतांग टनल को आज देश को समर्पित करेंगे. अटल टनल के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी सासे हेलीपैड पर पहुंच गए हैं. यहां पीएम नरेंद्र मोदी का हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर, शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर, सांसद राम स्वरूप शर्मा, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने पीएम मोदी का स्वागत किया. पीएम सड़क मार्ग से धुंधी में साउथ पोर्टल पहुंचकर अटल टनल का उद्घाटन करेंगे.
मनाली के सासे हेलीपैड पर पहुंचे पीएम मोदी, सीएम जयराम और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया स्वागत - केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
अटल टनल के उद्घाटन के लिए के सासे हेलीपैड पर पहुंच गए हैं. यहां पीएम नरेंद्र मोदी का हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने स्वागत किया.
मनाली के सासे हेलीपैड पर पहुंचे पीएम मोदी
एम नरेंद्र मोदी अटल टनल के उद्घाटन के बाद दोपहर बाद दोपहर बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे. दोपहर 12 बजे से 12:45 बजे तक सिस्सू में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. दोपहर 1:15 बजे सोलंग वैली में जनसभा को पीएम नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे.
Last Updated : Oct 3, 2020, 10:50 AM IST