कुल्लू: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कुल्लू दौरे पर तो आए, लेकिन उनकी जनसभा में खाली पड़ी कुर्सियों ने यह जता दिया कि अब मुख्यमंत्री कुछ दिनों के ही मेहमान है. यह बात कुल्लू में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान विधायक सुंदर ठाकुर ने (press conference of Sunder Thakur) कही. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का कुल्लू में एक शाम कर्मचारियों के नाम कार्यक्रम (Ek Shaam Karmchariyon Ke Naam program in kullu) में भी कर्मचारियों ने उन्हें विदाई पार्टी देकर यह साबित कर दिया है कि कर्मचारी भी अब मुख्यमंत्री को अगली सरकार में नहीं देखना चाहते हैं.
विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि यहां पर गृहणी सुविधा योजना कार्यक्रम आयोजित किया गया और भीड़ एकत्र करने के लिए भी काफी दबाव पंचायत प्रतिनिधियों व सरकारी अधिकारियों पर डाला गया, लेकिन जनता प्रदेश सरकार के दबाव में बिल्कुल नहीं आई और मुख्यमंत्री का कार्यक्रम फ्लॉप साबित हो (Sunder Thakur on CM Jairam) गया. विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा था कि उज्वला व गृहणी सुविधा योजना के माध्यम से प्रदेश में 4 लाख 71,000 कनेक्शन दिए गए हैं. वहीं, अब की बार इनमें से मात्र 40 हजार सिलेंडर रिफिल हुए हैं.