किन्नौर: हिमाचल प्रदेश पुलिस की प्रोबेशन अवधि (Himachal Pradesh Police Probation Period) को कम न करने के सरकार के फैसले का हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस (Himachal Pradesh Youth Congress) ने कड़ा विरोध किया है. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने रिकांग पिओ में प्रेसवार्ता (Youth Congress press conference kinnaur) के दौरान कहा कि 27 नवंबर को हिमाचल प्रदेश सरकार ने जेसीसी मीटिंग के दौरान कई अहम फैसले लिए जिनसे कर्मचारी वर्ग में काफी रोष है.
प्रदेश सरकार द्वारा जेसीसी की बैठक में लिए गए फैसले जयराम सरकार की प्रशासनिक विफलता का जीता जागता सबूत है. इसमें सबसे ज्यादा नाराजगी पुलिस विभाग के कर्मचारियों में है. पुलिस कर्मियों की लंबे समय से ये मांग रही है कि उनकी प्रोबेशन अवधि जो कि अभी तक 8 वर्ष है, उसे भी अन्य विभागों के कर्मचारियों की तरह कम किया जाए. जहां सभी विभागों का अनुबंध कार्यकाल 3 वर्ष से घटा कर 2 वर्ष किया गया. वहीं, हिमाचल प्रदेश पुलिस का प्रोबेशन पीरियड (Himachal Pradesh Police Probation Period) अभी भी 8 वर्ष ही रखा गया है.