कुल्लू: हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा न्यू पेंशन स्कीम वाले कर्मचारियों को पारिवारिक पेंशन की अधिसूचना जारी करने पर कुल्लू एनपीएस कर्मचारी महासंघ ने जहां सरकार का आभार व्यक्त किया है तो वहीं, सरकार से यह मांग रखी है कि बजट सत्र के दौरान सरकार पुरानी पेंशन बहाली की भी घोषणा करें. जिससे एनपीएस कर्मचारी महासंघ के धरने को धन्यवाद यात्रा में बदला जा सके.
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए एनपीएस कर्मचारी महासंघ (Kullu NPS Employees Federation) जिला कुल्लू के अध्यक्ष विनोद डोगरा ने कहा कि इस अधिसूचना के जारी होने से 22 सौ परिवारों को फायदा मिलेगा. जिनके मुखिया या तो मृत्यु को प्राप्त हो चुके हैं या फिर वह अपंगता को झेल रहे हैं.
सरकार के द्वारा इस अधिसूचना के जारी (Kullu NPS Employees Federation PC) करने से अब उन परिवारों को पारिवारिक पेंशन का लाभ मिलेगा. विनोद डोगरा ने बताया कि पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने के लिए मंडी के सेरी मंच से 23 फरवरी को पदयात्रा शुरू की जा रही है. इस पदयात्रा में जिला कुल्लू से भी हजारों की संख्या में कर्मचारी भाग लेंगे.