हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मेरी छवि को खराब करने का कुछ लोग कर रहे प्रयास: विधायक सुरेंद्र शौरी

कुल्लू पहुंचे विधायक सुरेंद्र शौरी ने पत्रकारों को संबोधित करते (Press conference of MLA Surender Shourie) हुए कहा कि सुबह से ही वे घटनास्थल पर थे और सभी प्रभावित परिवारों के साथ ही उन्होंने मुलाकात की है. वहीं, शाम के समय उन्होंने कुल्लू अस्पताल में भर्ती घायलों के साथ भी मुलाकात की. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने आरोप लगाए कि विधायक सुरेंद्र शौरी मौके पर मौजूद नहीं थे और उन्हें ग्रामीणों के द्वारा खदेड़ा गया जो सरासर गलत है. विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि कुछ लोग उनकी छवि को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन जनता सब जानती है और वह लोग इस काम में कभी सफल नहीं होंगे.

MLA  Surender Shourie in Kullu
विधायक सुरेंद्र शौरी

By

Published : Jul 4, 2022, 8:44 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की सैंज घाटी के जंगला में हुई बस दुर्घटना मामले (Bus accident in Sainj valley of Kullu) में राहत कार्य में देरी को लेकर जहां ग्रामीणों ने रोष व्यक्त किया वहीं, अब इस मामले की जिला प्रशासन के द्वारा भी कमेटी बनाकर जांच की जा रही है, लेकिन इस दौरान कुछ लोगों ने आरोप लगाए कि विधायक सुरेंद्र शौरी मौके पर मौजूद नहीं थे और उन्हें ग्रामीणों के द्वारा खदेड़ा गया जो सरासर गलत है. कुल्लू पहुंचे विधायक सुरेंद्र शौरी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सुबह से ही वे घटनास्थल पर थे और सभी प्रभावित परिवारों के साथ ही उन्होंने मुलाकात की है. वहीं, शाम के समय उन्होंने कुल्लू अस्पताल में भर्ती घायलों के साथ भी मुलाकात की.

वीडियो.

विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि कुछ लोग उनकी छवि को खराब करने का प्रयास (Press conference of MLA Surender Shourie) कर रहे हैं, लेकिन जनता सब जानती है और वह लोग इस काम में कभी सफल नहीं होंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी प्रभावित परिवारों के साथ मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता देने का भी आश्वासन दिया गया है. सुरेंद्र शौरी ने कहा कि जब उन्हें इस घटना का पता चला तो वह अपने सारे कार्यक्रम को छोड़कर तुरंत दुर्घटना (MLA Surender Shourie in Kullu) स्थल की ओर रवाना हो गए. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के अधिकारी भी उनके साथ मौजूद थे और राहत कार्यों को भी तेज किया गया. जेसीबी मशीन मौके पर उपलब्ध नहीं थी और उसे भी लारजी से मंगवाया गया. अगर राहत कार्यों में किसी अधिकारी की लापरवाही रही होगी तो उस पर भी तुरंत कार्रवाई की जाएगी, लेकिन जो उनके बारे में दुष्प्रचार किया जा रहा है वह पूरी तरह से गलत है.

ये भी पढे़ं-खाने के बिल पर सेवा शुल्क नहीं वसूल सकेंगे होटल-रेस्तरां, इस नंबर पर कर सकते हैं शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details