कुल्लू:हिमाचल प्रदेश सरकार का विधानसभा सत्र 23 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. विधानसभा सत्र में इस बार फिर से गर्माहट होने के आसार भी नजर आ रहे हैं. विधानसभा सत्र के दौरान कुल्लू में जल शक्ति विभाग में हुई भर्तियों का मामला प्रमुखता से रखा जाएगा. इसके अलावा भूतनाथ पुल की मरम्मत मामला भी विधानसभा सत्र के दौरान उठाया जाएगा.
कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर (MLA Sundar Singh Thakur in Kullu) ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बीते माह जल शक्ति विभाग में जो मल्टीटास्क वर्करों की भर्ती की गई है. उसमें भी काफी अनियमितता बरती गई है. हालांकि इस बारे में सरकार को कार्रवाई करने के लिए कहा गया था, लेकिन अभी तक इस मामले पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.
ऐसे में विधानसभा सत्र के दौरान इस मुद्दे को प्रमुखता के साथ उठाया जाएगा. विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि भूतनाथ पुल व भुंतर के बैली ब्रिज का मामला भी कई सालों से लटका हुआ है. इन दोनों पुलों के कारण खराहल घाटी व मणिकर्ण घाटी के जनता को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.