किन्नौर: जिला किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी (MLA Jagat Singh Negi) ने कहा कि लंबे समय से जिला किन्नौर में लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड (Local Area Development Fund) की अहम बैठक नहीं हुई है. जिसके लिए किन्नौर प्रशासन जिम्मेदार है, क्योंकि इस बैठक को नहीं करने से जिले के परियोजना प्रभावित पंचायतों मे होने वाले विकास कार्यों पर चर्चा नहीं हुई है न ही बजट के बारे पता लग रहा है.
विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि किन्नौर जिले के परियोजना प्रभावित पंचायतों के विकास कार्यों के लिए जलविद्युत परियोजनाओं द्वारा लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड में प्रशासन के पास राशि जमा की जाती है, लेकिन जिले के एक हजार मेगावाट JSW जलविद्युत परियोजना, टिढोंग परियोजना, एचपीपीसीएल व कुछ अन्य छोटे परियोजनाओं ने लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड में राशि जमा नहीं की है. ऐसे में दर्जनों ग्रामीण क्षेत्रों में पुराने कार्य रुके हुए हैं और प्रशासन जलविद्युत परियोजनाओं से लाडा फंड मे धनराशि जमा करवाने मे असमर्थ दिख रही है.