हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर में लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड की बैठक नहीं होने से विकास के काम ठप: MLA Jagat Singh Negi - himachal pradesh news

किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी (MLA Jagat Singh Negi) ने कहा कि लंबे समय से जिला किन्नौर में लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड (Local Area Development Fund) की अहम बैठक नहीं हुई है. नेगी ने कहा कि कुछ साल पहले प्रशासन (MLA Jagat Singh Negi in kinnaur) ने लोकल एरिया डवलेपमेंट फंड की बैठक करवाई थी. जिसमें परियोजना के अधिकारी नदारद रहे थे और अपने छोटे लेबल के अधिकारियों को इस बैठक मे भेजा था. जिसके चलते परियोजनाओं के लाडा फंड जमा करने हेतू बातें सामने नहीं आई हैं.

MLA Jagat Singh Negi in kinnaur
किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी

By

Published : Jul 18, 2022, 4:11 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी (MLA Jagat Singh Negi) ने कहा कि लंबे समय से जिला किन्नौर में लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड (Local Area Development Fund) की अहम बैठक नहीं हुई है. जिसके लिए किन्नौर प्रशासन जिम्मेदार है, क्योंकि इस बैठक को नहीं करने से जिले के परियोजना प्रभावित पंचायतों मे होने वाले विकास कार्यों पर चर्चा नहीं हुई है न ही बजट के बारे पता लग रहा है.

विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि किन्नौर जिले के परियोजना प्रभावित पंचायतों के विकास कार्यों के लिए जलविद्युत परियोजनाओं द्वारा लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड में प्रशासन के पास राशि जमा की जाती है, लेकिन जिले के एक हजार मेगावाट JSW जलविद्युत परियोजना, टिढोंग परियोजना, एचपीपीसीएल व कुछ अन्य छोटे परियोजनाओं ने लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड में राशि जमा नहीं की है. ऐसे में दर्जनों ग्रामीण क्षेत्रों में पुराने कार्य रुके हुए हैं और प्रशासन जलविद्युत परियोजनाओं से लाडा फंड मे धनराशि जमा करवाने मे असमर्थ दिख रही है.

वीडियो.

नेगी ने कहा कि कुछ साल पहले प्रशासन (MLA Jagat Singh Negi in kinnaur) ने लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड की बैठक करवाई थी. जिसमें परियोजना के अधिकारी नदारद रहे थे और अपने छोटे लेबल के अधिकारियों को इस बैठक मे भेजा था. जिसके चलते परियोजनाओं के लाडा फंड जमा करने हेतू बातें सामने नहीं आई हैं. उन्होंने कहा कि अगर जलविद्युत परियोजना प्रशासन के समक्ष लाडा फंड मे धनराशि जमा नहीं कर रही तो उसका ब्याज क्या प्रशासन को देगी यह भी संशय में है, क्योंकि प्रशासन व प्रदेश सरकार जलविद्युत परियोजनाओं के समक्ष कुछ नहीं कहा पा रही है. ऐसे में जिला के परियोजना प्रभावित पंचायत के विकास कार्यों को गति नहीं मिल रही है.

ये भी पढे़ं-Presidential Election in Himachal: राष्ट्रपति का चुनाव बैलेट पेपर से तो विधानसभा और लोकसभा के चुनाव EVM से क्यों?: रामलाल ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details