किन्नौर: विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने रिकांगपिओ में प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला किन्नौर में प्रदेश सरकार के 4 वर्ष के कार्यकाल में सभी विकास के काम ठप पड़े हुए हैं, लेकिन सरकार जनजातीय क्षेत्रों के विकास कार्यों को लेकर सुध नहीं ले रही है. ऐसे में उन्होंने प्रदेश सरकार से भी नाराजगी व्यक्त की है.
विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने कहा कि 7 सितंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का किन्नौर जिले का दौरा था. जिसमें उन्होंने जिले के कई कार्यों का शिलान्यास व उद्धघाटन समारोहों में भी भाग लेना था, लेकिन प्रदेश के उपचुनाव थमने के बाद उनका जिले का दौरा स्थगित हुआ है. जिससे साफ नजर आता है कि मुख्यमंत्री केवल अपने चुनावी दौरे की मंशा से किन्नौर आना चाहते थे.
विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने कहा कि इन 4 वर्षों में वे जिला की जनता की समस्याओं को सुनने तक नहीं आए. उन्होंने कहा कि किन्नौर की जनता प्रदेश सरकार से नाराज है और जिले में प्रदेश सरकार के कार्यकाल में विकास के काम ठप पड़े हुए हैं और केवल भाजपा के नेताओं द्वारा अपना विकास किया जा रहा है. जिले में भाजपा के नेता केवल ठेकेदारी शासन चला रहे हैं.
विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जब भी जिला किन्नौर के दौरे पर आएंगे तो उन्हें किन्नौर कांग्रेस काले झंडों से स्वागत करेगी. उन्होंने कहा कि जब जनता सरकार से नाराज होती है तो अपने जनप्रतिनिधियों को रोष दिखाने का अधिकार भी रखती है. ऐसे में मुख्यमंत्री को किन्नौर के विकास कार्यों को गति न देने की सूरत में जिले के प्रवेश द्वार चौरा से लेकर जहां तक उनका दौरा होगा काले झंडों से स्वागत किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-बिना Registration हिमाचल प्रदेश में NO एंट्री, ई-पास के लिए ऐसे करें अप्लाई