हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रिकांगपिओ में चरमराई व्यवस्थाएं, पार्किंग व्यवस्था भी खराब: विधायक जगत सिंह नेगी - himachal pradesh news

किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने रिकांगपिओ की हालत बद से बदतर हो चुकी है. विधायक किन्नौर ने कहा कि रिकांगपिओ बाजार में रोजाना सैकड़ों लोग अपने निजी व सरकारी कार्य से आते हैं ऐसे में लोगों को अपने वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग की सुविधा नहीं है. जिसके चलते लोगों को अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करना पड़ रहा है और पुलिस वाले वाहनों के चालान कर देते हैं. वहीं, कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बड़ी-बड़ी स्ट्रीट लाइटें लगाई गई थीं. जिसे प्रशासन ने हटाकर सोलर लाइटें इंस्टॉल की हैं, जिनकी रोशनी रात के समय बहुत कम होती है.

Kinnaur MLA Jagat Singh Negi
फोटो.

By

Published : May 11, 2022, 9:37 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने रिकांगपिओ में प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ की हालत बद से बदतर हो चुकी है. रिकांगपिओ बाजार में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बड़ी-बड़ी स्ट्रीट लाइटें लगाई गई थीं. जिसे प्रशासन ने हटाकर सोलर लाइटें इंस्टॉल की हैं, जिनकी रोशनी रात के समय बहुत कम होती है. ऐसे में लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो.

विधायक किन्नौर ने कहा कि रिकांगपिओ बाजार में रोजाना सैकड़ों (Parking at the Reckong Peo Market) लोग अपने निजी व सरकारी कार्य से आते हैं. ऐसे में लोगों को अपने वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग की सुविधा नहीं है. जिसके चलते लोगों को अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करना पड़ रहा है और पुलिस वाले वाहनों के चालान कर देते हैं. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा रिकांगपिओ में वाहनों की पार्किंग सुविधा को लेकर चिंतित नहीं है और ट्रैफिक समस्या को लेकर प्रशासन बैठक तक नहीं करवा रहा है. जिसके चलते रिकांगपिओ में ट्रैफिक व्यवस्था भी चरमरा गई है. बता दें कि किन्नौर जिले के रिकांगपिओ में स्ट्रीट लाइटों व ट्रैफिक समस्या को लेकर विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी प्रशासन के खिलाफ मुखर हुए हैं और रिकांगपिओ की व्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी व्यक्त की है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details