किन्नौर: जिला किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने (MLA Jagat Singh Negi) रिकागपिओ में प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि जिले के रिकागपिओ में बीते चार वर्षों से सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है, लेकिन प्रशासन इस विषय को लेकर गंभीर दिखाई नहीं दे रहा है. जिसके चलते रिकागपिओ क्षेत्र के लोग पिछले चार सालों से घर के कूड़े फेंकने की समस्या को लेकर परेशान हैं और लोग मजबूरन घर के कूड़े को सड़कों व सार्वजनिक स्थलों में फेंक रहे हैं.
विधायक ने कहा कि रिकागपिओ क्षेत्र की सफाई व्यवस्था (cleanliness in karsog) देखने का काम स्पेशल एरिया डवलेपमेंट अथॉरिटी करता है. ऐसे में (SADA) न तो घर द्वार कूड़ा एकत्रिकरण में सफल हुआ है न ही कूड़ा निष्पादन प्रयोग में सफल हो पाया है. उन्होंने कहा कि आज प्रशासन रिकागपिओ बाजार से लोगों के कूड़े को एकत्रित कर वैज्ञानिक तरीके से कूड़ा निष्पादन करने के बजाय प्रकृति के साथ खिलवाड़ व वातावरण को प्रदूषित करने का काम कर रहा है.