हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पहाड़ों के पानी में घुल रहा है जहर, सफाई व्यवस्था पर किन्नौर के MLA ने उठाए सवाल - Special Area Development Authority

किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी (MLA Jagat Singh Negi) ने जानकारी देते हुए बताया कि रिकागपिओ क्षेत्र के लोग पिछले चार सालों से घर के कूड़े फेंकने की समस्या को लेकर परेशान हैं और लोग मजबूरन घर के कूड़े को सड़कों व सार्वजनिक स्थलों में फेंक रहे हैं.

Kinnaur MLA Jagat Singh Negi
कूड़े को सतलुज में फेंकने से नदी हो रही प्रदूषित

By

Published : Apr 7, 2022, 5:27 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने (MLA Jagat Singh Negi) रिकागपिओ में प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि जिले के रिकागपिओ में बीते चार वर्षों से सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है, लेकिन प्रशासन इस विषय को लेकर गंभीर दिखाई नहीं दे रहा है. जिसके चलते रिकागपिओ क्षेत्र के लोग पिछले चार सालों से घर के कूड़े फेंकने की समस्या को लेकर परेशान हैं और लोग मजबूरन घर के कूड़े को सड़कों व सार्वजनिक स्थलों में फेंक रहे हैं.

विधायक ने कहा कि रिकागपिओ क्षेत्र की सफाई व्यवस्था (cleanliness in karsog) देखने का काम स्पेशल एरिया डवलेपमेंट अथॉरिटी करता है. ऐसे में (SADA) न तो घर द्वार कूड़ा एकत्रिकरण में सफल हुआ है न ही कूड़ा निष्पादन प्रयोग में सफल हो पाया है. उन्होंने कहा कि आज प्रशासन रिकागपिओ बाजार से लोगों के कूड़े को एकत्रित कर वैज्ञानिक तरीके से कूड़ा निष्पादन करने के बजाय प्रकृति के साथ खिलवाड़ व वातावरण को प्रदूषित करने का काम कर रहा है.

वीडियो.

स्पेशल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (Special Area Development Authority) द्वारा रिकागपिओ बाजार व अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से एकत्रिकरण किए गए कूड़े को पोवारी समीप सतलुज नदी व राष्ट्रीय उच्च मार्ग -5 के मध्य फेंका जा रहा है. जिससे सतलुज नदी तो प्रदूषित हो ही रही है वहीं, इस कूड़े में लगाई गई आग से निकाले रासायनिक धुंए से वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है, लेकिन प्रशासन बेसुध है.

ये भी पढ़ें- विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details