कुल्लू:जिला कुल्लू की गाहर पंचायत मेंबीते दिन मौके पर बैठक स्थल को बदलने का मुद्दा भी गरमा गया है. वहीं, गाहर पंचायत के प्रधान रोहित वत्स धामी ने इस मामले में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. पहले इस बैठक का आयोजन पंचायत के साथ लगते स्कूल भवन के प्रांगण में रखा गया था, लेकिन ठीक मौके पर जिला प्रशासन के द्वारा वहां पर बैठक करने से मना कर दिया गया. उसके बाद आनन-फानन में आयोजन स्थल को साथ में शिफ्ट किया गया. इस मामले पर रोहित ने भी भाजपा के ऊपर नेताओं पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.
पंचायत प्रधान रोहित वत्स धामी का (Rohit Vats Dhami in Kullu) कहना है कि हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुसार जब उन्हें जानकारी मिली कि कोई भी कार्यक्रम स्कूल प्रांगण में नहीं किया जा सकता है तो उन्होंने तुरंत आयोजन स्थल बदल दिया और इसमें स्थानीय जनता ने भी उनका साथ दिया, लेकिन शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर खुद कई स्कूलों में जाकर राजनीतिक कार्यक्रम कर रहे हैं तो ऐसे में जिला प्रशासन ने उन पर क्या कार्रवाई की. इसके बारे में भी उन्हें जानकारी जनता के समक्ष साझा करनी चाहिए. रोहित धामी का कहना है कि अगर स्कूल में कोई सरकारी कार्यक्रम होता है तो उसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए, लेकिन उसी कार्यक्रम में भाजपा के नेता भी राजनीति से प्रेरित भाषण देते हैं तो क्या वह कार्यक्रम स्कूल में करवाना सही है.