हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Former MLA Maheshwar Singh in Kullu: विधायक को क्या मालूम हमारे समय में नहीं होती थी सांसद व विधायक निधि: महेश्वर सिंह - Kullu Latest News

सदर विधानसभा क्षेत्र कुल्लू में वर्तमान व पूर्व विधायक का द्वंद युद्ध समाप्त नहीं हो रहा है. पहले पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने विधायक से विकास का हिसाब मांगा और फिर वर्तमान विधायक सुंदर ठाकुर ने अपना हिसाब देते हुए (Former MLA Maheshwar Singh in Kullu) महेश्वर सिंह से उनके 40 वर्ष का हिसाब मांगा. इसी कड़ी में जिला कुल्लू में पत्रकार वार्ता कर उन्होंने अपनी सांसद निधि व विधायक निधि का पाई-पाई का हिसाब दिया.

Former MLA Maheshwar Singh in Kullu
कुल्लू में पूर्व विधायक महेश्वर सिंह की प्रेस वार्ता.

By

Published : Jul 18, 2022, 5:19 PM IST

कुल्लू:सदर विधानसभा क्षेत्र कुल्लू में वर्तमान व पूर्व विधायक का द्वंद युद्ध समाप्त नहीं हो रहा है. पहले पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने वर्तमान विधायक से विकास का हिसाब मांगा और फिर विधायक सुंदर ठाकुर ने अपना हिसाब देते हुए महेश्वर सिंह से उनके 40 वर्ष का हिसाब मांगा. अब पूर्व सांसद व पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने अपना हिसाब देते हुए कहा कि जब मैं राजनीति में था तो सुंदर ठाकुर उस समय बाल्यकाल में थे. उन्होंने कहा कि सुंदर ठाकुर को क्या मालूम (Former MLA Maheshwar Singh in Kullu) कि उनके समय में न तो सांसद निधि होती थी और न ही विधायक निधि. उन्होंने कहा कि मुझसे हिसाब पूछने से पहले उनको किसी और से पूछना चाहिए था कि क्या उस समय विधायक निधि होती थी.

पूर्व विधायक महेश्वर सिंह ने कहा कि जब 1993 में सांसद निधि शुरू हुई तो सिर्फ पांच हजार से हुई थी और जब मैं 2012 में विधायक बना तब से उन्हें विधायक निधि मिली. उन्होंने अपनी सांसद निधि व विधायक निधि का पाई-पाई का हिसाब पत्रकार वार्ता में दिया. इस दौरान उन्होंने विधायक पर एक और बड़ा आरोप जड़ा है कि विधायक सुंदर ठाकुर ने विधायक निधि का दुरुपयोग किया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने महिला मंडलों को जो कुर्सियां, दरियां आदि खरीदी वे विभाग के माध्यम से न लेकर स्वयं थोक रेट में खरीदी और पंचायतों से बिल मांगने लगे. जिससे बहुत बड़ा विवाद हो गया था. उन्होंने कहा कि विधायक निधि का धन विधायक स्वयं खरीददारी में नहीं खर्च कर सकते हैं, जबकि सारा कार्य विभाग के माध्यम से टेंडर प्रक्रिया से होते हैं.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि मैं कभी आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति (MLA Maheshwar Singh in Kullu) नहीं करता. उन्होंने कहा कि जिन सामुदायिक केंद्रों की तीसरी मंजिलों को विधायक धन दे रहे हैं क्या उनकी दो मंजिलें स्वयं बनी हैं. क्या विधायक भूल गए यह मंजिलें महेश्वर सिंह ने बनाई है. उन्होंने कहा कि उनके समय में जब प्रधानमंत्री सड़क योजना आई तो उन्होंने मंडी लोस के 17 विधानसभा क्षेत्रों में सड़कों का जाल विछाया था. रोहतांग टनल भी बीजेपी के समय में बनी और भुंतर एयरपोर्ट का बहुत सारा कार्य भी उनके समय में हुआ है.

कितने साल रहे विधायक: महेश्वर सिंह ने बताया कि वे 12 वर्ष 5 माह 28 दिन विधायक रहे. इस दौरान उन्हें सिर्फ 2012 से 2017 तक 4 करोड़ 35 लाख विधायक निधि मिली. जिसमें वितरित निधि 4 करोड़ 26 लाख 85 हजार है. कुल्लू शहर में 13 लाख 50 हजार वितरित किए.

कितने समय रहे सांसद: 12 वर्ष 8 माह 24 दिन रहे. कुल सांसद निधि 12 करोड़ 65 लाख 83 हजार 906 रुपए. अकेले कुल्लू शहर में 54 लाख 40 हजार वितरित किए.

ये भी पढ़ें-Presidential Election in Himachal: राष्ट्रपति का चुनाव बैलेट पेपर से तो विधानसभा और लोकसभा के चुनाव EVM से क्यों?: रामलाल ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details