हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

उपचुनाव: चारों सीटों पर कांग्रेस का होगा कब्जा, जनता भाजपा को जवाब देने के लिए तैयार: संजय दत्त

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी संजय दत्त ने रिकांगपिओ में प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मंडी लोकसभा के अलावा प्रदेश में 3 विधानसभा उपचुनाव भी होने जा रहे हैं जिसमें निश्चित रूप से कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत होगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर चारों सीटों पर जनता भाजपा को कड़ा जवाब देने को तैयार है और चारों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे और जनता की सेवा के लिए काम करेंगे.

Kinnaur Congress News
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी संजय दत्त

By

Published : Oct 23, 2021, 10:40 AM IST

Updated : Oct 23, 2021, 2:46 PM IST

किनौर:हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी संजय दत्त ने रिकांगपिओ में प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उनका आज किन्नौर का चुनावी दौरा है और वे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मंडी लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर अपने प्रतियाशी प्रतिभा सिंह के लिए चुनाव प्रचार के लिए आए हैं.

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी संजय दत्त ने कहा कि मंडी लोकसभा के अलावा प्रदेश में 3 विधानसभा उपचुनाव भी होने जा रहे हैं जिसमें निश्चित रूप से कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत होगी, क्योंकि बीते चार वर्षों में प्रदेश सरकार प्रदेश में न तो विकास कर सकी न ही महंगाई पर काबू पा सकी है.

उन्होंने कहा कि आज देश प्रदेश में पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस, खाद्य वस्तुओं के दाम दो गुना बढ़ गए हैं. जिससे आम व्यक्ति को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है. ऐसे में प्रदेश की जनता इन सब चीजों को लेकर प्रदेश के अंदर चारों सीटों पर जनता भाजपा को कड़ा जवाब देने को तैयार है और चारों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे और जनता की सेवा के लिए काम करेंगे.

उन्होंने कहा कि आज भाजपा परिवारवाद, क्षेत्रवाद, व्यक्तिगत छींटाकशी की राजनीति कर रही है जो सही नहीं है जिससे स्वस्थ राजनीति पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस संगठन परिवारवाद, क्षेत्रवाद की राजनीति से दूर रहकर काम करता है और व्यक्तिगत आरोप प्रतिआरोप पर विश्वास नहीं करता है.

ये भी पढे़ं-23 अक्टूबर का पंचांगः जानिए दिन और रात का चौघड़िया, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

Last Updated : Oct 23, 2021, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details