हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

President Himachal Visit: अटल टनल का दीदार करने के लिए इस दिन हिमाचल आ रहे हैं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद - डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) 11 जून को अटल टनल के दीदार के लिए हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पहुंचेंगे और करीब 3 घंटे के कार्यक्रम के बाद वे वापस निकल जाएंगे. वहीं, प्रशासन ने भी राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 11 जून को सुबह 11:00 बजे मनाली पहुंचेंगे. वहीं, हेलीकॉप्टर के (President Himachal Visit) माध्यम से ही लाहौल के सिस्सू हेलीपैड पहुंचेंगे और यहां से वाहन के द्वारा अटल टनल का दीदार करने के लिए निकलेंगे.

President Himachal Visit
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फाइल फोटो).

By

Published : Jun 7, 2022, 5:29 PM IST

मनाली/कुल्लू:देश दुनिया के पर्यटकों के लिए आकर्षण बन चुकी अटल टनल को निहारने अब देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी आ रहे हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 11 जून को अटल टनल के दीदार के लिए यहां पहुंचेंगे और करीब 3 घंटे के कार्यक्रम के बाद वे वापस निकल जाएंगे. वहीं, प्रशासन ने भी राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियां करनी शुरू कर दी हैं. बीते दिनों भी जिला प्रशासन के द्वारा राष्ट्रपति के आगमन तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई थी और विभिन्न विभागों के अधिकारियों को भी निर्देश जारी किए थे.

वहीं, पुलिस प्रशासन भी राष्ट्रपति के आगमन को लेकर चौकन्ना (President Ram Nath Kovind) हो गया है और मनाली से लेकर लाहौल घाटी (Atal Tunnel Rohtang)के सिस्सू तक ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भी प्लान बनाया जा रहा है, क्योंकि इन दिनों पर्यटन नगरी मनाली में भी सैलानियों की काफी भीड़ है. ऐसे में किस तरह से राष्ट्रपति का काफिला यहां से गुजारा जाए. उसके लिए भी योजना तैयार की जा रही है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 11 जून को सुबह 11:00 बजे मनाली पहुंचेंगे. वहीं, हेलीकॉप्टर के माध्यम से ही लाहौल के सिस्सू हेलीपैड पहुंचेंगे और यहां से वाहन के द्वारा अटल टनल का दीदार करने के लिए निकलेंगे.

अटल टनल के प्रवेश द्वार पर बीआरओ के वरिष्ठ (President Himachal Visit) अधिकारी भी उन्हें के टनल के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे और उसके बाद राष्ट्रपति वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने भी बैठे करनी शुरू कर दी है और यहां पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को भी निर्देश जारी किए जा रहे हैं. पुलिस प्रशासन को भी निर्देश जारी किया गया है कि वे रोड मैप को तैयार करें, ताकि यहां पर आने वाले सैलानियों को भी किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details