हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

माइनस 6 डिग्री तापमान में कदमताल करेंगे स्कूली बच्चे और जवान, तिरंगे को देंगे सलामी - केलांग न्यूज

हिमाचल में लाहौल स्पीति के केलांग में बर्फ की पहाड़ियों और माइनस डिग्री तापमान के बीच पुलिस के जवान और स्कूली बच्चे गणतंत्र की तैयारियों में लगे हैं. कड़ाके की ठंड के बीच केलांग पुलिस ग्राउंड में 72वें गणतंत्र दिवस की परेड का पूर्वाभ्यास किया गया.

preparations for Republic Day Parade in Keylong
माइनस 6 डिग्री तापमान में कदमताल करते जवान

By

Published : Jan 25, 2021, 7:42 PM IST

Updated : Jan 26, 2021, 8:05 PM IST

लाहौल-स्पीतिः गणतंत्र भारत का राष्ट्रीय पर्व है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक गांव कस्बों, स्कूलों में गणतंत्र दिवस की तैयारियां चल रही हैं. कल पूरा देश गणतंत्र मनाएगा और भारत देशभक्ति के नगमों और नज्मों से सरोबोर हो जाएगा. 26 जनवरी के मौके पर दिल्ली के राजपथ पर भव्य परेड होगी.

राजपथ पर भारत की ताकत और संस्कृति की झांकी पूरा विश्व देखेगा. हिमाचल में लाहौल स्पीति के केलांग में बर्फ की पहाड़ियों और माइनस डिग्री तापमान के बीच पुलिस के जवान और स्कूली बच्चे गणतंत्र की तैयारियों में लगे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

कदम से कदम मिलाकर तिरंगे को देंगे सलामी

रजपथ की परेड तो देश की जनता टीवी पर देख लेती है, लेकिन बर्फ के बीच इनकी परेड और इनका साहस दुनिया नहीं देख पाती. जिस ठंड में हम घर से बाहर निकलने से भी डरते हैं. ये जवान उससे कई गुना ज्यादा ठंड में बर्फ के बीच 26 जनवरी को कदम से कदम मिलाकर तिरंगे को सलामी देंगे.

छोटे-छोटे बच्चे कर रहें कदमताल

जिस ठंड में चलता फिरता इंसान भी जमकर पत्थर हो जाए उस ठंड में पुलिस जवानों के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी कदम से कदम मिलाकर कदमताल कर रहे हैं.

तिरंगे को दी जाएगी सलामी

इनके छोटे छोटे कदमों के नीचे आकर बर्फ ने भी हार मान ली है. अब ये बर्फ पर परेड करने के लिए एकदम तैयार हैं. अब चाहे कल आंधी आए या तूफान कल केलांग में हर हाल में परेड होगी और तिरंगे को सलामी भी दी जाएगी.

माइनस 6 डिग्री तापमान में रिहर्सल

बता दें कि जिला पुलिस और स्कूली बच्चों ने केलांग में शनिवार को माइनस 6 डिग्री तापमान के बीच परेड की रिहर्सल की. कड़ाके की ठंड के बीच केलांग पुलिस ग्राउंड में 72वें गणतंत्र दिवस की परेड का पूर्वाभ्यास किया गया.

उपायुक्त ने लिया जायजा

26 जनवरी को यहां तिरंगा फहराने के साथ परेड की सलामी ली जाएगी. गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का उपायुक्त ने जायजा लिया है. इस दौरान परेड कमांडर राम किशन ने कहा कि कड़ाके की ठंड व ग्राउंड में बर्फ भी जवानों के हौसलों को कम नहीं कर पाई है.

कार्यक्रम को लेकर रिहर्सल पूरी

उपायुक्त लाहौल-स्पीति पंकज राय ने कहा कि गणतंत्र दिवस को होने वाली परेड की रिहर्सल का जायजा लिया गया है. कड़ाके की ठंड के बावजूद जवान और स्कूली बच्चे परेड की रिहर्सल में डटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस को लेकर होने वाले कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

ये भी पढ़ेंःचाहे पूरी दुनिया हिल जाए लेकिन पहाड़ी कभी नहीं हिलता, हमारी सादगी ही है हमारी पहचानः नड्डा

Last Updated : Jan 26, 2021, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details