आनी: 10 सिंतबर से प्रदेश के अधिकांश मंदिर खुल गए हैं और भक्त अपने प्रभु का दीदार कर रहे हैं. साथ ही जिला प्रशासन द्वारा लोगों को एसओपी के तहत भगवान के दर्शन करवाएं जा रहे हैं. ऐसे में आनी एसडीएम चेत सिंह ने स्थानीय लोगों और दूसरे राज्यों से आने वाले भक्तों को सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की है.
एसडीएम आनी चेत सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार धार्मिक स्थल पर 65 साल से अधिक आयु के व्यक्ति, 10 साल से कम आयु के बच्चे और गर्भवती महिलाओं का आना वर्जित है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि मंदिर में मास्क और सामाजिक दूरी का पालन जरुर करें, ताकि कोरोना संंक्रमण को फैलने से रोका जा सके.