कुल्लू: मंडी संसदीय सीट से विजयी होने पर सांसद प्रतिभा सिंह कुल्लू दौरे पर पहुंचीं, जहां उन्होंने मतदाताओं का आभार व्यक्त किया. तो वही उन्होंने मंडी संसदीय क्षेत्र के विकास को लेकर भी जनता के बीच अपने विचार रखें। कुल्लू के प्रवेश द्वार बजौरा में पहले सांसद प्रतिभा सिंह का बंजार विधानसभा कांग्रेस कमेटी (Banjar Vidhan Sabha Congress Committee) के द्वारा स्वागत किया गया. उसके बाद गांधीनगर में भी नगर परिषद कुल्लू (Municipal Council Kullu) के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार स्वागत किया.
इसके बाद सांसद प्रतिभा सिंह ढालपुर के प्रदर्शनी मैदान पहुंचीं. वहीं, शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह भी इस दौरान उनके साथ मौजूद रहे. प्रतिभा सिंह ने कहा कि चुनावों के दौरान महंगाई, बेरोजगारी को लेकर जनता के बीच गई थी और जनता ने उन्हें समर्थन दिया है. ऐसे में आने वाले दिनों में उनका प्रयास रहेगा कि बेरोजगारी व महंगाई को कैसे कम किया जाए और इसके लिए केंद्र सरकार के साथ भी चर्चा करेंगे.