हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अधूरे विकास कार्यों को पूरा करना मेरी प्राथमिकता: सांसद प्रतिभा सिंह - Mandi Lok Sabha seat

मंडी संसदीय सीट पर उपचुनाव में विजयी होने पर प्रतिभा सिंह ने मतदाताओं का आभार व्यक्त किया. इस दौरान प्रतिभा सिंह ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र के अधूरे विकास जो बीजेपी सरकार में लंबित पड़े हुए हैं, उन्हें पूरा करना मेरी प्राथमिकता रहेगी ताकि मंडी संसदीय क्षेत्र का विकास कार्य तेज गति से बढ़ता रहे.

MP Pratibha Singh
सांसद प्रतिभा सिंह

By

Published : Nov 3, 2021, 3:28 PM IST

Updated : Nov 3, 2021, 4:11 PM IST

कुल्लू: मंडी संसदीय सीट से विजयी होने पर सांसद प्रतिभा सिंह कुल्लू दौरे पर पहुंचीं, जहां उन्होंने मतदाताओं का आभार व्यक्त किया. तो वही उन्होंने मंडी संसदीय क्षेत्र के विकास को लेकर भी जनता के बीच अपने विचार रखें। कुल्लू के प्रवेश द्वार बजौरा में पहले सांसद प्रतिभा सिंह का बंजार विधानसभा कांग्रेस कमेटी (Banjar Vidhan Sabha Congress Committee) के द्वारा स्वागत किया गया. उसके बाद गांधीनगर में भी नगर परिषद कुल्लू (Municipal Council Kullu) के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार स्वागत किया.

इसके बाद सांसद प्रतिभा सिंह ढालपुर के प्रदर्शनी मैदान पहुंचीं. वहीं, शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह भी इस दौरान उनके साथ मौजूद रहे. प्रतिभा सिंह ने कहा कि चुनावों के दौरान महंगाई, बेरोजगारी को लेकर जनता के बीच गई थी और जनता ने उन्हें समर्थन दिया है. ऐसे में आने वाले दिनों में उनका प्रयास रहेगा कि बेरोजगारी व महंगाई को कैसे कम किया जाए और इसके लिए केंद्र सरकार के साथ भी चर्चा करेंगे.

वीडियो.

वहीं, सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह (former chief minister virbhadra singh) ने देवी देवताओं को नजराना देने की परंपरा को शुरू किया है. कुल्लू दशहरा में भी अब नजराना सरकार को जल्द से जल्द दिया जाना चाहिए. ताकि देव समाज को भी राहत मिल सके.

सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि देश और प्रदेश में आज महंगाई और बेरोजगारी जहां बड़ा मुद्दा बना हुआ हैं. उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र में भी पर्यटन की दृष्टि से इससे संवारने की जरूरत है. इसके अलावा जरूरी जलोड़ी जोत व भुभु टनल का मुद्दा भी केंद्र सरकार के समक्ष रखा जाएगा, ताकि लोगों को आवागमन में भी सुविधा मिल सके.

ये भी पढ़ें:जज्बे को सलाम: दिव्यांग होने के बाद भी विवेक ने नहीं हारी हिम्मत, पुश्तैनी कारोबार को बढ़ा रहे आगे

ये भी पढ़ें:हिमाचल उपचुनाव में किसान आंदोलन रहा भाजपा की हार का फैक्टर: राकेश टिकैत

Last Updated : Nov 3, 2021, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details