किन्नौर:जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ आकाशवाणी केंद्र में आज भारत सरकार के प्रसार भारती के मेंबर फाइनेंस व मेंबर पर्सनल भारत सरकार धर्मपाल सिंह नेगी ने एक दिवसीय दौरा किया. इस दौरान उनका स्थानीय लोगों ने स्वागत किया और धर्म पाल सिंह नेगी ने भी उनका स्वागत करने पर लोगों का आभार प्रकट किया है. धर्मपाल सिंह नेगी ने बुधवार अकाशवाणी केंद्र रिकांगपिओ के गतिविधियों के निरीक्षण करने के साथ-साथ वहां की सभी समस्याओं को भी अधिकारियों के माध्यम से सुना.
इसके अलावा उनसे सांगला घाटी के पंचायत प्रतिनिधि मंडल ने भी सांगला में आकाशवाणी केंद्र कार्यालय खोलने का आग्रह किया है. जिसपर उन्होंने सांगला घाटी के प्रतिनिधिमंडल से जल्द ही इस विषय में संज्ञान लेने का आश्वासन भी दिया है. धर्मपाल सिंह नेगी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जिला किन्नौर के रिकांगपिओ आकाशवाणी केंद्र में स्टाफ की कमी पूरा करने के साथ आकाशवाणी केंद्र में किन्नौरी गीत, संगीत, यहां की परम्परा को जिंदा रखने के लिए रिकांगपिओ आकाशवाणी केंद्र से जल्द ही कार्यक्रम करवाने की योजना बनाई जा रही है, ताकि जिले के साथ देश विदेश तक जिले की संस्कृति का लोगों को पता चल सके.