कुल्लू:जिला कुल्लू में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह के समापन अवसर पर देवसदन में जिला स्तरीय अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और वर्ष 2020-21 के दौरान जिला में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और अन्य विभागीय कर्मचारियों को सम्मानित किया.
उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत कुल 30 हजार लाभार्थी हैं और विभाग द्वारा अब तक इन लाभार्थियों के बैंक खाता में 5 करोड़ रुपये की राशि प्रदान कर लाभान्वित किया गया है. विकास शुक्ला ने जिला में सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट परफॉर्मिंग के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने के लिए सीडीपीओ कटराई, नित्थर और कुल्लू को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया.
इसी प्रकार जिला में बेस्ट परफॉर्मिंग सर्किल कुल्लू के तहत बजौरा, कटराई के बाहंग और कुल्लू के तहत सर्किल कुल्लू-2, प्रत्येक प्रोजैक्ट में बेस्ट परफॉर्मिंग सर्किल के लिए शोवाद, सरसादी, निरमंड, सैंज और मनाली को सम्मानित किया गया.
इसी प्रकार प्रत्येक प्रोजैक्ट में बेस्ट परफॉर्मिंग के लिए सीडीपीओ कुल्लू के अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र जिंदी, चुरला, बाथला, आनी के तहत आंगनवाड़ी केन्द्र कंडीबाग, चांस, थारवी, बंजार के तहत आंगनवाड़ी केन्द्र पसवादी, बिजल, बोंदा, कटाराई के तहत आंगनवाड़ी केन्द्र बरूआ-1, सुराह, नाथन और सीडीपीओ नित्थर के अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र ब्रो, निरमंड और तंदूर को पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने के लिए प्रशस्ति पत्र और समृति चिन्ह भंट कर सम्मानित किया गया.
मुख्यातिथि विकास शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं को इस योजना के साथ जोड़कर लाभार्थियों को शीघ्र लाभ पहुंचाने के लिए उनका समय पर पंजीकरण सुनिश्चित करना है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह के दौरान विभाग द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से जिला में महिलाओं और बच्चों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने, पोषक तत्वों को अपने भोजन में शामिल करने को लेकर विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्रदान कर जागरूक किया गया. उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 के दौरान भी कोरोना वॉरियर के रूप में सराहनीय कार्य किया है.