लाहौल स्पीति: लाहौल क्षेत्र की 16 पंचायतों में पंचायती राज संस्थाओं के लिए होने वाला दूसरे चरण का मतदान भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार (Lahaul Spiti Deputy Commissioner and District Election Officer Neeraj Kumar) ने शुक्रवार को मतदान केन्द्रों का दौरा करने के बाद जानकारी देते हुए बताया कि इस मतदान में विशेष तौर से महिलाओं और बुजुर्गों ने भी पूरा उत्साह दिखाया और भौगोलिक चुनौतियों के बावजूद बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपने-अपने मतदान केंद्रों तक पहुंचे.
उपायुक्त ने कहा कि मतदान की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद रिपोर्ट के अनुसार दूसरे चरण में कुल 66.01 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. इसमें कुल 5469 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें 2783 पुरुष जबकि 2686 महिला मतदाता शामिल हैं. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली में मतदान के प्रति मतदाता की जागरूकता और उत्साह का परिचय मिला. जहां झुंडा पंचायत की 99 वर्षीय पाली देवी और युरनाथ से 91 वर्षीय सोनम डोलमा मतदान करने के लिए मतदान केंद्र तक पहुंची, वहीं सिस्सु पंचायत में पहुंची एक युवा मतदाता का उत्साह भी देखते बना.
नीरज कुमार ने बताया कि इस चुनाव में बुजुर्गों, महिलाओं और नए मतदाताओं ने भी मतदान के लिए अपनी पूरी रुचि दिखाई. इससे साबित होता है कि लोकतंत्र की इन महत्वपूर्ण संस्थाओं के प्रति लोगों में पूरी आस्था और विश्वास है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को दूसरे व अंतिम चरण में सलग्रां, तिंगरेट, मडग्राम, शकौली, जुंडा, किशौरी, नालडा, शांशा, रानिका, तांदी, मूलिंग, यूरनाथ, कोलोग, कारदंग, गोंधला और सिस्सु पंचायतों में पंचायती राज संस्थाओं के लिए मतदान हुआ.