कुल्लू:जिला कुल्लू के मुख्यालय से लगते बाशिंग में मंगलवार रात को पुलिस वाहन की टक्कर से एक बच्ची घायल हो गई (Police Vehicle Hit Girl In Kullu). जिसके बाद बच्ची को कुल्लु अस्पताल ले जाया गया .चोटें गंभीर होने के कारण बच्ची को वहां से उपचार के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. कुल्लू पुलिस ने पुलिस चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है.
रोड क्रॉस करते समय मारी टक्कर: मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को भुंतर पुलिस का वाहन पायलट ड्यूटी देने के लिए मनाली जा रहा था. एक मंत्री को रिसीव करने के बाद कुल्लू की तरफ जाना था, लेकिन मनाली की तरफ जाते हुए पुलिस वाहन ने बाशिंग के पास एक छोटी बच्ची को टक्कर मार (Police vehicle driver negligence in Kullu) दी. जिस कारण बच्ची को चोटें आई.