कुल्लू: चीन सीमा पर जवानों को आसानी से सैन्य उपकरण पहुंचाने में सहायक अटल टनल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया है. अब राज्य सरकार इस टनल की सुरक्षा को लेकर गंभीर है.
जानकारी के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था के लिए अधिकारियों की विशेष समिति ने कई सिफारिशें की हैं. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर गठित अधिकारियों के बोर्ड की सिफारिशों पर सरकार विचार कर रही है. इस बोर्ड में डीजीपी के अलावा सीआईडी प्रमुख, लाहौल व कुल्लू जिलों के एसपी और आईबी के अधिकारी शामिल हैं. सभी के सुझावों के आधार पर टनल के नॉर्थ व साउथ पोर्टल पर पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के पोस्ट बनाने का सुझाव दिया गया है.
वहीं, एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि अटल टनल के लोकार्पण के साथ ही टनल की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए कुल्लू पुलिस ने पलचान से साउथ पोर्टल और टनल में 30 से भी ज्यादा लोगों की डयूटी लगाई है. अटल टनल रोहतांग के अंदर अकारण गाड़ी रोकना मना है. इसकी अवहेलना करने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. टनल के कंट्रोल रूम में कुल्लू और लाहौल स्पीति पुलिस ने अपने जवान तैनात किए हैं.
वहीं, टनल के अंदर ओवरस्पीडिंग वायलेशन पकड़ने के लिए डॉप्लर रडार लगाए गए हैं. एसपी ने बताया कि बीआरओ द्वारा टनल के कंट्रोल रूम को अभी बनाया जा रहा है जिसमें ओवरस्पीडिंग करने पर कैमरे से निगरानी रखी जाएगी. इसके साथ ही अन्य वायलेशन करने पर कैमरे से देखकर पीए सिस्टम से वॉयलेटर्स को सतर्क किया जाएगा.