कुल्लू: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूरे देश लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ा दिया गया है. वहीं, हिमाचल में सुरक्षा की दृष्टि से कर्फ्यू लगाया गया है. पुलिस लगातार स्थिती पर नजर रख रही है. वहीं, जिला कुल्लू के आनी, निरमंड, बंजार, भुंतर के क्षेत्रों में पुलिस टीम लगातार नशे की खेती पर नजर रख रही है.
कुल्लू, मनाली में भी पुलिस ने अब कर्फ्यू के साथ-साथ खेतों पर भी निगरानी रखनी शुरू कर दी है. पुलिस ड्रोन कैमरे से भी निगरानी रख रही है. पुलिस ने लोगों को हिदायत दी है कि वह स्वंय अफीम की खेती को नष्ट करें अन्यथा मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करेंगे.
पिछले कुछ दिनों की बात करें तो सबसे ज्यादा अफीम की खेती जिला कुल्लू के दुर्गम क्षेत्र आनी में पाई गई है. वहीं, दूसरे नंबर पर बंजार है. पुलिस विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने कर्फ्यू मोर्चा संभालने के साथ ही अफीम की खेती को भी नष्ट किया. जानाकरी के अनुसार कुछ लोग सेब के बगीचों के बीच अफीम की खेती कर रहे हैं.