हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हामटा ट्रैकिंग रूट पर लापता इजरायली पर्यटक किया गया रेस्क्यू, प्रशासन ने चौपर की मदद से किया ट्रेस - हामटा ट्रैकिंग रूट पर लापता इजरायली पर्यटक

लाहौल से लापता हुए इजरायली पर्यटक को पुलिस ने ढूंढ (Police rescued Israeli tourist in Lahaul) निकाला है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि इजरायल के पर्यटक को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. पर्यटक युवक रेन एक कैंप में ठहरा हुआ था. वहीं इस बारे रेस्क्यू दल ने पुलिस प्रशासन की टीम को सूचित कर दिया है और पर्यटक युवक की हालत भी बेहतर है. पढ़ें पूरी खबर..

kullu tourist rescue
इजरायली पर्यटक किया गया रेस्क्यू

By

Published : Jun 13, 2022, 1:34 PM IST

कुल्लू: कुल्लू जिले में बाहरी देशों से पर्यटकों का आना लगातार जारी है. हिमाचल में मौसम सुहावना होने के चलते इन दिनों विदेशी पर्यटक पहाड़ों की खूबसूरती का मजा लेने के लिए पैदल ट्रैकिंग रूट पर निकल रहे हैं. लेकिन यही ट्रैकिंग रूट पर्यटकों पर भारी पड़ रहे हैं. बीते दिनों ही कुल्लू जिले की पर्यटन नगरी मनाली के हामटा पास से इजरायल के दो युवक लाहौल स्पीति के कोकसर की ओर ट्रैकिंग रूट पर निकले थे. इस दौरान एक इजरायली युवक लापता हो (Israeli tourist missing in Lahaul) गया था. वहीं लाहुल स्पीति और कुल्लू पुलिस की टीम ने मिलकर अब इजरायल के युवक को ढूंढ (Police rescued Israeli tourist in Lahaul) निकाला है.

जानकारी के अनुसार मनाली के हामटा पास से 9 जून को 2 विदेशी पर्यटक युवान और रेन लाहौल के कोकसर की ओर रवाना हुए थे. ऐसे में एक युवक तो रविवार को कोकसर पहुंच गया था, लेकिन दूसरा रास्ते में ही लापता हो गया था. जिसके बाद इस बारे में कोकसर पुलिस को सूचित किया गया. सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ रेस्क्यू टीम भी मौके के लिए रवाना हुई. वहीं लाहौल पुलिस ने इसकी सूचना मनाली पुलिस को दी. जिसके बाद मनाली की ओर से भी प्रशासन ने एक रेस्क्यू टीम को ट्रैकिंग रूट की ओर रवाना किया. जिसके बाद सोमवार को पुलिस और रेस्क्यू टीम ने लापता युवक रेन को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया.

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (SP Kullu Gurdev Sharma) ने बताया कि इजरायल के पर्यटक को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. पर्यटक युवक रेन एक कैंप में ठहरा हुआ था. वहीं इस बारे रेस्क्यू दल ने पुलिस प्रशासन की टीम को सूचित कर दिया है और पर्यटक युवक की हालत भी बेहतर है. वहीं, एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा (SP Lahaul Spiti Manav Verma) ने बताया कि इजरायल एंबेसी के द्वारा रेस्क्यू के लिए एक हेलीकॉप्टर भी मुहैया करवाया गया था और हेलीकॉप्टर के माध्यम से लापता युवक को रेस्क्यू कर कैंप तक पहुंचा दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details