हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में इन 5 सेंटर में होगी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा, ड्रोन से रखी जाएगी नजर - Himachal Police News

कुल्लू में पुलिस विभाग में आरक्षी पद की भर्ती रविवार को आयोजित की जाएगी तो वहीं, इसके लिए कुल्लू पुलिस ने भी अपनी पूरी तैयारियां कर ली हैं. 5 सेंटरों में यह परीक्षा ली जाएगी और ड्रोन के माध्यम से भी इस परीक्षा (Police Recruitment Written Exam in Kullu) पर नजर रखी जाएगी. इसके लिए कुल्लू पुलिस के द्वारा अपनी टीमों को भी सेंटर के बाहर विशेष रूप से तैनात किया जाएगा.

Police Recruitment Written Exam in Kullu
कुल्लू में पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा

By

Published : Mar 26, 2022, 3:46 PM IST

कुल्लू:हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग जिला कुल्लू में आरक्षी पद की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 27 मार्च को होगी. यह परीक्षा दोपहर 12 से 1 बजे तक होगी. परीक्षा स्नातकोतर महाविद्यालय कुल्लू, पॉलिटेक्निक कॉलेज सेउबाग कुल्लू, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भुंतर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल छात्रा सुल्तानपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र स्कूल ढालपुर में आयोजित की जाएगी.

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि 3298 अभ्यर्थी पुलिस भर्ती की (Police Recruitment Written Exam in Kullu) लिखित परीक्षा देंगे. पुरुष कांस्टेबल के 60, महिला कांस्टेबल के 20 और ड्राइवर आरक्षी के लिए छह पुरुष के पदों के लिए जिला कुल्लू में भर्ती हो रही है. उन्होंने बताया कि इस लिखित परीक्षा में केवल वही अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे, जिन्होंने दस नवंबर से 16 नवंबर, 2021 तक पुलिस लाइन बाशिंग कुल्लू में आयोजित पुलिस भर्ती की शारीरिक परीक्षा पास की है.

एसपी ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड और कॉल लेटर उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा भेज दिए हैं. यदि पात्र अभ्यर्थियों ने किसी अन्य व्यक्ति का मोबाइल नंबर का प्रयोग किया है, तो उस व्यक्ति से स्वयं संपर्क करके एसएमएस चैक करके डाउनलोड कर लें. वहीं, अगर किसी पात्र उम्मीदवार को प्रवेश पत्र न मिला हो तो वह पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय कुल्लू में संपर्क करके अपना एडमिट कार्य ले सकता है.

कुल्लू में पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा

बिना एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को (Police Recruitment Written Exam in Kullu) लिखित परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी नौ बजे सुबह चिन्हित परीक्षा केंद्रों में पहुंचे. इसके अलावा लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने साथ पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो, पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइलेंस या पासपोर्ट, क्लिपबोर्ड और काला,नीला बॉल पेन लाना सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा में शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा, नकल रोकने के लिए त्रिस्तरीय उड़नदस्ते तैयार

ABOUT THE AUTHOR

...view details