कुल्लू: जिला की भुंतर तहसील के तहत आने वाली पंचायत रोट की चुटी बिहाल में अवैध खनन में प्रयोग की जा रही एलएनटी मशीन को पुलिस ने कब्जे में लिया है. इसके अलावा रेत-बजरी ढोने वाले आठ वाहन, जिनके पास एमफार्म नहीं था, उनके माइनिंग एक्ट के तहत चालान कटे गए हैं.
कुल्लू में अवैध खनन माफियाओं पर पुलिस ने कंसा शिकंजा, जब्त की LNT मशीन - Kullu illegal mining NEWS
जिला की भुंतर तहसील के तहत आने वाली पंचायत रोट की चुटी बिहाल में अवैध खनन में प्रयोग की जा रही एलएनटी मशीन को पुलिस ने कब्जे में लिया है. पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है.
मिली जानकारी के अनुसार चुटी बिहाल में एक ठेकेदार की ओर से अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा था. इसके अलावा फोरलेन से अवैध रूप में लाए जा रहे पत्थरों को भुंतर क्षेत्र के विभिन्न स्टोन क्रेशरों में सप्लाई किया जा रहा था. जिससे स्टोन क्रशर मालिक रेत-बजरी बनाकर चांदी कूट रहा था.
विभाग के अधिकारी मौके पर जाने के बाद कार्रवाई से हाथ पीछे खींचते रहे हैं. जिसस स्थानीय लोगों में खनन विभाग के प्रति रोष था, लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में संतोष जाग है. पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने खनन माफिया पर नकेल कसते हुए एलएनटी मशीन और माइनिंग एक्ट के तहत आठ वाहनों के चालान काटे हैं.