हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू: पिकअप से अवैध शराब की 32 पेटियां बरामद, हरियाणा से हो रही थी तस्करी - कुल्लू में शराब बरामद

बुधवार को हरियाणा से कुल्लू लाई गई शराब की 32 पेटियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पिकअप के साथ दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

Police recovered liquor from a vehicle in Kullu
फोटो

By

Published : Nov 4, 2020, 4:31 PM IST

कुल्लूः जिला में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को हरियाणा से कुल्लू लाई गई शराब की 32 पेटियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप में हरियाणा से कुल्‍लू के लिए शराब लाई जा रही है. पुलिस ने बंदरोल सब्जी मंडी के पास एक पिकअप सामने से आती दिखी तो शक के आधार पर पुलिस ने गाड़ी को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन चालक गाड़ी को भगा ले गया.

इसके बाद पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया और पिकअप को बबेली के पास पकड़ा. पिकअप में दो व्यक्ति सवार थे. शराब की भनक न लगे, इसलिए पिकअप के पीछे खाली क्रेट भरे हुए थे. क्रेट के नीचे जांच करने पर पुलिस ने 32 पेटियां शराब की बरामद की.

पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पिकअप के साथ दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें :38 साल की नौकरी में 30 साल अपने गृह जिला में रहे वन अधिकारी, कोर्ट ने दिए तबादले के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details