हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में हिमाचल दिवस की तैयारियां शुरू, पुलिस जवानों ने की रिहर्सल

कुल्लू में हिमाचल दिवस समारोह ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में मनाया जाएगा. पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि 15 अप्रैल की तैयारियों को लेकर रिहर्सल चल रही है.

By

Published : Apr 13, 2021, 1:24 PM IST

पुलिस जवानों ने की रिहर्सल
पुलिस जवानों ने की रिहर्सल

कुल्लू: जिला मुख्यालय कुल्लू में हिमाचल दिवस समारोह ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में मनाया जाएगा. कुल्लू जिला मुख्यालय में हिमाचल दिवस के मौके पर शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहेंगे.

इस कार्यक्रम को लेकर जहां कुल्लू जिला प्रशासन की तरफ से तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. वहीं, ढालपुर मैदान में पुलिस, आइटीबीपी, एसएसबी, होमगार्ड, एनसीसी व एनएसएस की टुकड़ियों में महिला व पुरुष जवान परेड का पूर्वाभ्यास कर पसीना बहा रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

पुलिस जवानों ने की रिहर्सल

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि 15 अप्रैल की तैयारियों को लेकर रिहर्सल चल रही है. वहीं, सोमवार को भी पुलिस, आईटीबीपी, एसएसबी, होमगार्ड, एनसीसी व एनएसएस की टुकड़ियों ने रिहर्सल की.

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे और ध्वजारोहण के उपरांत पुलिस, आइटीबीपी, एसएसबी, होमगार्ड, एनसीसी व एनएसएस की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्चपास्ट की सलामी लेंगे.

कोरोना नियमों रखा जाएगा ध्यान

इस समारोह में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, विभिन्न शिक्षण संस्थानों और अन्य संस्थाओं के कलाकार देशभक्ति तथा लोक नृत्य प्रस्तुत करके जनसमूह का भरपूर मनोरंजन करेंगे. वहीं, कोरोना नियमों का भी विशेष रुप से ध्यान रखा जाएगा.

ये भी पढ़ेंःविश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नयना देवी में हुआ नवरात्र का आगाज, दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु

ABOUT THE AUTHOR

...view details