कुल्लू: जिला मुख्यालय कुल्लू में हिमाचल दिवस समारोह ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में मनाया जाएगा. कुल्लू जिला मुख्यालय में हिमाचल दिवस के मौके पर शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहेंगे.
इस कार्यक्रम को लेकर जहां कुल्लू जिला प्रशासन की तरफ से तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. वहीं, ढालपुर मैदान में पुलिस, आइटीबीपी, एसएसबी, होमगार्ड, एनसीसी व एनएसएस की टुकड़ियों में महिला व पुरुष जवान परेड का पूर्वाभ्यास कर पसीना बहा रहे हैं.
पुलिस जवानों ने की रिहर्सल
जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि 15 अप्रैल की तैयारियों को लेकर रिहर्सल चल रही है. वहीं, सोमवार को भी पुलिस, आईटीबीपी, एसएसबी, होमगार्ड, एनसीसी व एनएसएस की टुकड़ियों ने रिहर्सल की.