कुल्लू:उपमंडल बंजार के फागू पुल के पास शनिवार को पुलिस ने नाका लगाया है. वहीं, फागू पुल के पास पल्दी घाटी की ओर जाने वाले लोगों की पहचान की जा रही है और स्थानीय निवासी होने के बाद ही उन्हें पल्दी घाटी की ओर भेजा जा रहा है. बंजार पुलिस ने पल्दी घाटी में मनाए जाने वाले त्योहार को लेकर यह व्यवस्था शुरू (Fagli festival in Paldi valley) की है.
बता दें कि पल्दी घाटी में फागली उत्सव शुरू हो गया है. स्थानीय देवी-देवताओं के सम्मान में यह उत्सव मनाया जाता है. फागली उत्सव में भाग लेने के लिए कुल्लू के अलावा अन्य इलाकों से भी हजारों की संख्या में पहुंचते हैं. हजारों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के द्वारा यह कदम उठाया गया है. ताकि फागली मेले के दौरान कोरोना संक्रमण न (Police increased security for Fagli festival) फैल सके.