कुल्लू: जनजातीय जिला लाहौल के सिस्सू पुल के पास शनिवार को सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में सेना के एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ था. मृत जवान के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए केलांग अस्पताल में रखा गया था.
पोस्टमार्टम के बाद सेना को सौंपा गया सिस्सू हादसे में मारे गए सेना जवान संजय कुमार का शव - सेना वाहन सड़क हादसा
जिला लाहौल के सिस्सू पुल के पास भारतीय सेना का एक वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया था. पुलिस ने जवान के शव का पोस्टमॉर्टम कर शव सेना को सौंप दिया है.
भारतीय सेना वाहन दुर्घटनाग्रस्त
रविवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मृतक जवान की पार्थिव देह को सेना को सौंप दिया है. मृतक जवान की पहचान असम के ललनटुग्रा डाकघर दोलोई बाजार, जिला कछार निवासी संजय कुमार पुत्र नीलकांता सिंघा के रूप में हुई है.
पुलिस चौकी कोकसर प्रभारी एएसआई राजेश ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक जवान का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उनके शव को सेना को सौंप दिया गया है. वहीं, हादसे में दूसरे घायल जवान को इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है.
Last Updated : Sep 30, 2019, 1:21 PM IST