हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में चरस के साथ एक युवक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - कुल्लू में चरस के साथ एक युवक गिरफ्तार

नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस की मुहिम लगातार जारी है. इसी के तहत नग्गर में पुलिस की टीम ने 258 ग्राम चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार (Charas smuggler arrested in kullu) किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी (Police Caught Man With Charas in Kullu) है.

Charas smuggler arrested in kullu
कुल्लू में चरस के साथ एक युवक गिरफ्तार

By

Published : Sep 14, 2022, 3:12 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस आए दिन नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई कर रही (Charas smuggling in Kullu) है. इसी कड़ी में जिला कुल्लू के नग्गर में पुलिस की टीम ने एक आरोपी के कब्जे से 258 ग्राम चरस बरामद की (Police Caught Man With Charas in Kullu) है. चरस के साथ डुपकन के रहने वाले युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसे अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम इलाके में गश्त पर थी. इस दौरान पुलिस की टीम ने एक युवक को जांच के लिए रोका. आरोपी युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गया. पुलिस को युवक की गतिविधियों पर शक हुआ और शक के आधार पर उसकी तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस ने युवक के कब्जे से 258 ग्राम चरस बरामद (Charas Recovered in Kullu) की. युवक की पहचान पवन ठाकुर निवासी डुपकन तहसील जिला कुल्लू के रूप में हुई है.

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि (SP Kullu Gurdev Sharma on Charas smuggling) आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि आरोपी से इस बात की पूछताछ की जा रही है कि वो कहां से चरस लेकर आया था और आगे कहां बेचने जा रहा था. वहीं, उन्होंने जिला कुल्लू की जनता से भी आग्रह किया कि अगर उनके आसपास कोई अवैध गतिविधि होती है तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें.

ये भी पढ़ें:नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस को मिली कामयाबी, भुंतर में चरस के साथ पंजाब के 3 युवक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details