हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू के बजौरा में 26 ग्राम चिट्टे के साथ व्यक्ति गिरफ्तार, कोर्ट ने 3 दिन के रिमांड पर भेजा

कुल्लू पुलिस ने बजौरा में नाके के दौरान एक व्यक्ति को 26 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार (Police caught chitta in kullu) किया है. आरोपी को अदालत में पेश कर उसे रिमांड पर लिया है. पुलिस ये पता लगाने जुटी हुई है की आरोपी के साथ इस कारोबार में और कौन-कौन शामिल है. आरोपी की पहचान भीम सिंह निवासी गांव-छोयल, तहसील भूंतर, कुल्लू के रूप में हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

कुल्लू के बजौरा में 26 ग्राम चिट्टे के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
कुल्लू के बजौरा में 26 ग्राम चिट्टे के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

By

Published : Aug 11, 2022, 4:05 PM IST

कुल्लू:हिमाचल में नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस आए दिन नशे की बड़ी खेप के साथ तस्करों को गिरफ्तार कर रही है. कुल्लू जिले में भी नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. अब कुल्लू पुलिस ने बजौरा में नाके के दौरान एक व्यक्ति को 26 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार (Police caught chitta in kullu) किया है. पुलिस ने आज आरोपी को अदालत में पेश कर उसे रिमांड पर लिया है. पुलिस ये पता लगाने जुटी हुई है की आरोपी के साथ इस कारोबार में और कौन-कौन शामिल है.

जानकारी के अनुसार कुल्लू पुलिस की एक टीम ने बजौरा में नाकाबंदी कर रखी थी. उसी दौरान पुलिस ने कुल्लू की ओर जा रही एक गाड़ी को तलाशी के लिए रोका. पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो अंदर बैठे एक व्यक्ति के कब्जे से चिट्टा बरामद किया (Kullu police caught chitta) गया. पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो पता चला कि उक्त आरोपी नशे की यह खेप दिल्ली से लेकर आया था और इसे कुल्लू में बेचा जाना था. चिट्टे के साथ गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान भीम सिंह, गांव-छोयल, तहसील भून्तर, जिला कुल्लू के रूप में हुई है.

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (SP Kullu Gur Dev Sharma) ने बताया कि पुलिस ने एक व्यक्ति को 26 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी चिट्टे की ये खेप दिल्ली से लेकर आया (Police caught drug smuggler in kullu) था. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपी के साथ जो भी लोग इसमें शामिल होगें उन्हें किसी भी सुरत में बक्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details