कुल्लू:जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार बजौरा में नाके के दौरान पुलिस की टीम ने 32 ग्राम हेरोइन (Youth arrested with 32 grams in kullu) के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हेरोइन को अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी युवक को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. वहीं पुलिस इस बात की जांच में जुटी हुई है कि कुल्लू में युवक के साथ और कौन-कौन लोग जुड़े हुए हैं. ताकि उन पर भी पुलिस कार्रवाई कर सके.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू पुलिस की एक टीम ने हाट-बजौरा में नाकाबंदी कर रखी थी और आने जाने वाली गाडियों की चेकिंग की जा रही थी. नाकेबंदी के दौरान जब एक वोल्वो बस की चेकिंग की गई तो वोल्वो बस में बैठे नवीन कुमार, गांव पनोल, जिला मंडी के कब्जे से 32 ग्राम चिट्टा बरामद किया (Police caught chitta in Bajaura of Kullu) गया. वहीं, आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.