हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में 6 युवकों से 340 ग्राम चरस बरमाद, हमीरपुर के रहने वाले हैं सभी आरोपी - Police caught 340 grams of charas

कुल्लू में को रविवार को पुलिस की एक टीम ने भुंतर-मणिकर्ण मार्ग के तहत आने वाले डुंखरा में नाकाबंदी कर रखी थी पुलिस की एक टीम ने भुंतर-मणिकर्ण मार्ग के तहत आने वाले डुंखरा में नाकाबंदी कर रखी थी.

Police caught 340 grams of charas
कुल्लू में बरामद की 340 ग्राम चरस

By

Published : Dec 16, 2019, 12:26 PM IST

कुल्लू : जिला कुल्लू में 6 युवकों से 340 ग्राम चरस बरामद किया गया . पुलिस ने सभी युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. बता दें कि नाका बंदी के दौरान पार्वती घाटी के पास पुलिस ने एक वाहन की तलाशी ली. तालाशी के दौरान छह लोगों से 340 ग्राम चरस बरामद किया गया.

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को पुलिस की एक टीम ने भुंतर-मणिकर्ण मार्ग के तहत आने वाले डुंखरा में नाकाबंदी कर रखी थी. आरोपियों की पहचान शुभम, अंकित, विनय, सौरभ, दीपक और अमित के रूप में हुई है. सभी आरोपी हमीरपुर जिला के निवासी है.

वहीं, पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि डुंखरा में पुलिस ने वाहन की तलाशी के दौरान 6 लोगों से चरस बरामद की है. उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़े:अदरक की खेती किसानों के लिए बनी वरदान, कृषि वैज्ञानिक की मदद से अन्नदाता लाखों में कर रहे कमाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details