कुल्लू : जिला कुल्लू में 6 युवकों से 340 ग्राम चरस बरामद किया गया . पुलिस ने सभी युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. बता दें कि नाका बंदी के दौरान पार्वती घाटी के पास पुलिस ने एक वाहन की तलाशी ली. तालाशी के दौरान छह लोगों से 340 ग्राम चरस बरामद किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को पुलिस की एक टीम ने भुंतर-मणिकर्ण मार्ग के तहत आने वाले डुंखरा में नाकाबंदी कर रखी थी. आरोपियों की पहचान शुभम, अंकित, विनय, सौरभ, दीपक और अमित के रूप में हुई है. सभी आरोपी हमीरपुर जिला के निवासी है.