कुल्लू: जिला कुल्लू में पुलिस ने दो मामलों में दो युवकों से हेरोइन और भुक्की बरामद की है. जानकारी के अनुसार मनाली पुलिस ने मंगलवार सुबह 3 बजे गश्त के दौरान बस स्टैंड के नजदीक एक युवक की तलाशी में उसके पास से 10 ग्राम हेरोइन बरामद की है.
नशे के खिलाफ पुलिस को मिली कामयाबी, दो मामलों में हेरोइन और भुक्की की बरामद - mandi
पुलिस ने दो मामलों में हेरोइन और भुक्की बरामद की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हेरोइन बरामद
पुलिस ने 27 वर्षीय अजय कुमार एसएएस नगर पंजाब को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, कुल्लू पुलिस ने गश्त के दौरान सब्जी मंडी बंदरोला के पास 21 वर्षीय रणजीत निवासी उसलीधार डाकघर बंदरोल जिला कुल्लू से नशे की खेप पकड़ी है. बता दें कि युवक से 190 ग्राम भुक्की बरामद हुई.
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.