हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में सरिया चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, मामले में जांच जारी - kullu police news

कुल्लू पुलिस ने सरिया चोरी करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी इससे पहले भी कई बार चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

kullu police arrested two thieves
कुल्लू पुलिस

By

Published : Feb 1, 2021, 2:40 PM IST

कुल्लू: पुलिस ने सरिया चोरी करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी सरिए के बंडल को जीप में डाल रहे थे. इसी बीच मकान मालिक ने सरिया उठाने की आवाज सुनकर पुलिस को सूचित किया.

मकान के पास से सरिया चोरी करने की कोशिश

पुलिस को सूचित करने के बाद मकान मालिक मौके पर पहुंचा, लेकिन दोनों मौके से भाग गए. दोनों आरोपी इससे पहले भी कई बार चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. जानकारी के अनुसार राजू के घर का निर्माण कार्य जिया पुल के पास चल रहा था. शुक्रवार देर रात करीब 3 बजे उनकी साइट के पास बाहर पड़े सरिए के बंडल को दो लोग उठाकर जीप में ले जाने की कोशिश कर रहे थे. राजू ने सरिये की आवाज सुनी और तुरंत पुलिस को सूचित किया. मकान मालिक को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जीप से सरिया बरामद किया और आरोपियों की तलाश रातभर जारी रखी.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस बीच रात को ही आरोपी यादव (28) निवासी सेउबाग, कुल्लू को गिरफ्तार किया. पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी रिश्तेदार हैं. दोनों मिलकर चोरी वारदात को अंजाम देते हैं. हालांकि, दूसरे आरोपी चंद्रमणि (40) पुत्र केशव राम निवासी भुलंग, कुल्लू ने गिरफ्तारी से बचने के लिए सुबह अपनी जीप चोरी की झूठी शिकायत पुलिस थाना कुल्लू में भी दी थी, लेकिन जांच में पता चला कि दोनों चोरी करने के लिए इसी गाड़ी से पहुंचे थे.

पुलिस कर रही मामले में जांच

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि कर कहा कि दोनों आरोपी पहले भी कई चोरियों में संलिप्त रहे हैं. जमानत पर बाहर आकर आरोपी फिर से चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. अब तक दर्ज तीन मामलों में दोनों ने करीब 6.5 लाख से ज्यादा की चोरी की है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ेंःबजट पेश होने से पहले वित्त राज्य मंत्री ने अपने घर पर की पूजा-अर्चना

ABOUT THE AUTHOR

...view details