हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू दंपति मारपीट मामला: पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार - पूर्व प्रधान दंपति पर जानलेवा हमला

कुल्लू जिले में दंपति के साथ मारपीट का मामला तूल पकड़ने लगा है. दंपति पर जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले कांग्रेस ने SP को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी. वहीं, सूबे के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने भी वीरवार को नेरचौक मेडिकल कॉलेज पहुंचकर अस्पताल में उपचाराधीन घायलों और उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उनका हाल जाना.

police arrested Three accused
दंपति पर हमला मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Aug 26, 2021, 8:17 PM IST

कुल्लू: जिला मुख्यालय कुल्लू के साथ लगते वामतट मार्ग पर छरूडू के पास काईस पंचायत के पूर्व प्रधान दंपति पर जानलेवा हमलामामले में कुल्लू पुलिस ने दूसरे दिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, 2 अन्य आरोपियों की तलाश के लिए 3 जगहों पर पुलिस दबिश दे रही है. एएसपी कुल्लू सागर चंद्र शर्मा (ASP Kullu Sagar Chandra Sharma) स्वयं इस मामले की जांच कर रहे हैं.

पुलिस के अनुसार दंपति पर हमले के मामले में राजकुमार पुत्र स्व. देवी सिंह, निवासी चनौहुगी, जिला कुल्लू, चंद्र किरण शर्मा उर्फ गौरव पुत्र जगदीश चंद शर्मा निवासी पूइद जिला कुल्लू व विजय कुमार पुत्र स्व. महिंद्र सिंह निवासी ब्राधा, जिला कुल्लू को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरुदेव सिंह (Superintendent of Police Kullu Gurudev Singh) ने बताया कि दंपति के साथ मारपीट मामले की जांच की जिम्मेदारी एएसपी कुल्लू को सौंपी गई है.

गुरुदेव सिंह ने बताया कि इस मामले में अभी तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस अभी जांच में जुटी हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी और कई गिरफ्तारियां हो सकती हैं. घायल दंपति की हालत काफी खराब है और उन्हें नेरचौक मेडिकल कॉलेज (Nerchok Medical College) में भर्ती कराया गया है.

क्या है मामला: बता दें कि कुल्लू जिला भाजपा सह मीडिया प्रभारी और काईस पंचायत के पूर्व प्रधान दंपति इन दोनों पक्षों के बीच जमीन के लेन-देन में पैसों से संबंधित विवाद चल रहा है. इसी को लेकर दोनों के बीच मंगलवार को कुल्लू कोर्ट परिसर में मारपीट भी हुई थी. इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई थी. उसके बाद बुधवार को कुल्लू से काईस अपने निजी वाहन में वापस अपने घर जा रहे दोनों पूर्व प्रधान दंपति को भुंतर-मनाली वामतट सड़क मार्ग पर करीब आधा दर्जन लोगों ने घेर लिया. दोनों पति पत्नी को बुरी तरह से पीटा है.

ये भी पढ़ें:कुल्लू मारपीट मामला: नेरचौक मेडिकल कॉलेज पहुंचे गोविंद सिंह ठाकुर, घायलों का जाना हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details