हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

5 महिलाओं समेत भांग मलने वाला नेपाली गिरोह गिरफ्तार, 500 रुपये दिहाड़ी पर कर रहे थे काम

कुल्लू पुलिस ने नशा माफिया पर कार्रवाई करते हुए नेपाल मूल के लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरोह में महिलाएं भी शामिल हैं. ये गिरोह मिलकर 500 रुपये दिहाड़ी पर भांग निकालने का काम कर रहा था. मामले में तीन ठेकेदारों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक नेपाली ठेकेदार अभी भी फरार है.

डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 5, 2019, 10:30 AM IST

Updated : Nov 5, 2019, 10:38 AM IST

कुल्लू: जिला के पिणसू थाच में पुलिस ने नशा माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए नेपाल मूल के लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें पांच नेपाली महिलाएं शामिल हैं. दरअसल ये गिरोह मिलकर 500 रुपये दिहाड़ी पर भांग निकालने का काम कर रहा था.

बता दें कि दशहरा से पहले पुलिस ने जिला में भांग नष्ट करने का अभियान चलाया था. इस अभियान के तहत 7500 एकड़ भूमि से भांग की खेती को नष्ट किया था. वर्तमान में नशा माफियाओं पर नकेल कंसने के लिए जिला पुलिस को भांग नष्ट करने वाले मजदूरों की जरूरत थी. जिससे पुलिस ने नेपालियों को 800 रुपये दिहाड़ी के हिसाब से ऑफर दिया था, लेकिन नेपालियों ने काम करने से मना कर दिया. इसके बाद पुलिस को इनकी गतिविधियों पर शक हुआ. इसके बाद पुलिस ने पिणसु थाच से 31 नेपाली मजदूरों को भांग निकालते हुए पकड़ा.

वीडियो

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि भांग मलाई के काम में पांच नेपाली महिलाएं और पति-पत्नी शामिल है. मामले में तीन ठेकेदारों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक नेपाली ठेकेदार को पकड़ना बाकी है.

Last Updated : Nov 5, 2019, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details