कुल्लू: जिला कुल्लू के छरुडू में दंपति के साथ हुई मारपीट मामले में अब कुल्लू पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी खीमी राम को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की टीम ने सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया. जहां पर सभी आरोपियों को 1 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है.
इसके अलावा पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से अन्य आरोपियों के बारे में छानबीन कर रही है, ताकि उन पर कानूनी कार्रवाई की जा सके. एसपी गुरदेव शर्मा (SP Gurdev Sharma) ने बताया कि 25 अगस्त को कुल्लू के लुगुड़भट्टी छरुडू में White Edge कैफे के बाहर सड़क पर काईस के रहने वाले परसराम और उसकी पत्नी युमा नेगी पर हुए कातिलाना हमले के सभी नामजद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एफआईआर में नामजद तीन आरोपियों को पुलिस ने 26 अगस्त को ही गिरफ्तार कर लिया था. बाकी दो आरोपी जिनमें मुख्य आरोपी खीमी राम और सिद्धू नाम के आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
उन्होंने बताया कि भगोड़े आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने दिन रात छापेमारी की और मुखबिरों का जाल बिछाया. शुक्रवार दोपहर खास सूचना मिलने पर खीमी राम और सिद्धू को न्यूली के थरमाहन गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों से पूछताछ जारी है.