कुल्लू: थाना पतलीकूहल की टीम ने एक व्यक्ति को 702 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान कालू राम (55 वर्षीय) के रुप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार पतलीकुहल के थाना प्रभारी दयाराम के नेतृत्व में टीम भुलंग गांव में रूटीन चैकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया. पुलिस ने शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली,तो व्यक्ति के पास से 702 ग्राम चरस बरामद हुई.