कुल्लूः जिला की उझी घाटी में पुलिस ने चरस तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. वहीं, उसके कब्जे से 1 किलो 600 ग्राम चरस बरामद की गई है. व्यक्ति को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पतलीकुहल पुलिस की टीम ने सोमवन लिंक रोड बटाहर के पास पेट्रोलिंग और नाकाबंदी कर रही थी.
इस दौरान देर रात करीब 12.45 बजे एक व्यक्ति बथार की तरफ से सोमवन की तरफ आ रहा था. पुलिस ने उसे शक के आधार पर रोका और उसकी तलाशी ली तो उसके पास 1 किलो 600 ग्राम चरस बरामद की गई.
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज