कुल्लू: जिला के उपमंडल बंजार में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार में सवार चार युवकों को डेढ़ किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान नरेश कुमार, शशि पाल, हरीश कुमार, तनु कुमार निवासी बिलासपुर के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार बंजार थाना क्षेत्र में सिधवा पुल के पास पुलिस ने वाहनों की तलाशी के लिए नाका बंदी की हुई थी. तभी एक गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका गया, तो गाड़ी सवार चारों युवकों से 1 किलो 605 ग्राम चरस बरामद की गई है. पुलिस ने चरस को कब्जे में ले लिया है और आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके उनको अदालत में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.