शिमला:देश-दुनिया में अपनी अनूठी परंपराओं के लिए विख्यात कुल्लू के अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में (International Kullu Dussehra) इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की संभावना है. प्रधानमंत्री कार्यालय से इस बारे में आरंभिक संकेत मिलने के बाद हिमाचल सरकार तैयारियों में जुट गई है. इस बार कुल्लू दशहरा 5 अक्टूबर से 11 अक्टूबर के दरम्यान होगा. इस उत्सव के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की संभावना है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी पुष्टि की है कि पीएमओ से प्रधानमंत्री के इस उत्सव में शामिल होने की प्रारंभिक सूचना आई है. इधर, गुरुवार देर शाम को ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में कुल्लू दशहरा उत्सव को लेकर बैठक का आयोजन किया गया था. उसके बाद देर रात मुख्यमंत्री शिमला स्थित राज्य अतिथि गृह पीटरहाफ में हाटी समुदाय की तरफ से आयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुए. उसी दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कुल्लू दशहरा में पीएम मोदी के शामिल होने से जुड़ी सूचना पीएमओ से राज्य सरकार को मिली है.